Viral Jokes: जब पप्पू ने मांगी भगवान से सरकारी नौकरी, पढ़ें मजेदार जोक्स
Funny Chutkule In Hindi: हसंने से चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है जिसकी वजह से इंसान के चेहरे की स्कीन टाइट रहती है और झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। अगर आप भी जवां दिखना चाहते हैं और स्वस्थ रहना

इस खबर को सुनें
Funny Chutkule In Hindi: हसंने से चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है जिसकी वजह से इंसान के चेहरे की स्कीन टाइट रहती है और झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। अगर आप भी जवां दिखना चाहते हैं और स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए।
-लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा, खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त- क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?
लड़का- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की
दोस्त - वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का- मैं बैठा था..लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है
-मंदिर में पप्पू- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो...?
भगवान- खाली हाथ क्यों आये हो। नारियल, केला और सेब नहीं लाए...?
पप्पू- भगवान जी आप कर्म करो,
फल की चिंता मत करो...!