फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलViral Jokes: जब लड़के ने बाबा से पूछा नौकरी लगवाने का कोई उपाय, पढ़ें मजेदार जोक्स

Viral Jokes: जब लड़के ने बाबा से पूछा नौकरी लगवाने का कोई उपाय, पढ़ें मजेदार जोक्स

Viral Jokes In Hindi: भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते व्यक्ति व्यक्ति आज इतना व्यस्त हो गया है कि उसके पास हंसने-मुस्कुराने तक का समय भी नहीं रहा है। जिसकी वजह से आज ज्यादातर लोग मानसिक तनाव के शिकार हो रहे

Viral Jokes: जब लड़के ने बाबा से पूछा नौकरी लगवाने का कोई उपाय, पढ़ें मजेदार जोक्स
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 20 Mar 2023 09:56 AM
ऐप पर पढ़ें

Viral Jokes In Hindi: भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते व्यक्ति व्यक्ति आज इतना व्यस्त हो गया है कि उसके पास हंसने-मुस्कुराने तक का समय भी नहीं रहा है। जिसकी वजह से आज ज्यादातर लोग मानसिक तनाव के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में इस समस्या से बचे रहने के लिए और सभी को हंसाने में जोक्स काफी मददगार होते हैं। यही वजह है कि हम आपको हंसाने के लिए रोजाना कुछ मजेदार जोक्स लेकर आते हैं। जिन्हें पढ़ने के बाद आप जोर-जोर से ठहाके लगाएंगे।

-गोलू- डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हैं।
डॉक्टर- हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर हैं।
गोलू- इतनी जल्दी आपको कैसे पता चल गया?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं।

-लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही,  
इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए...
बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है...
लड़का- इलेक्ट्रिकल।
बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा,
क्योंकि मैं मेकेनिकल से था।

-पप्पू-  यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
गप्पू-  क्यों?
पप्पू- चिंता से यार।
गप्पू- किस बात की चिंता है यार तुझे?
पप्पू- बाल झड़ने की। 

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips