Viral Jokes: जब पप्पू ने पापा को बताया मालामाल होने का राज, पढ़ें मजेदार जोक्स
Viral Jokes: कहा जाता है कि हंसने- हंसाने से पूरा दिन अच्छा बीतता है। अपनी इसी सोच के साथ आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ चटपटे जोक्स। जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

Viral Jokes In Hindi: कहा जाता है कि हंसने- हंसाने से पूरा दिन अच्छा बीतता है। अपनी इसी सोच के साथ आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ चटपटे जोक्स। जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
-गोलू- डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हैं।
डॉक्टर- हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर हैं।
गोलू- इतनी जल्दी आपको कैसे पता चल गया?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं।
-पप्पू : पापा कल हम मालामाल हो जाएंगे !
पापा : वह कैसे ?
पप्पू: कल हमारे गणित के टीचर पैसे को रुपये में बदलना सिखाएंगे
-पत्नी: अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे ?
पति: मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा ।
पत्नी: तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ?
पति: जिसको मिले उसकी
पतिदेव की बात सुनकर पत्नी उसी जगह पर बेहोश हो गई।