Viral Jokes: जब गप्पू ने बताया सिरदर्द दूर करने का अनोखा तरीका, पढ़ें मजेदार जोक्स
Funny Jokes And Chutkule: हम आपका स्ट्रेस दूर करके आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए हर दिन की तरह आज भी कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट होने वाले हैं।

Funny Jokes And Chutkule: अगर आप भी वीक की शुरूआत हंसी-खुशी और ठहाकों के साथ करना चाहते हैं तो आपकी ये ख्वाहिश पूरी करने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार वायरल जोक्स। जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी लाइफ का स्ट्रेस भूलकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।
-पप्पू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
गप्पू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करें।
पप्पू- क्यों?
गप्पू- तूने सुना नहीं जहर ही जहर को मारता है
-पति: पड़ोसन की डेथ कैसे हुई ?
पत्नी: दाल के भाव बहुत बढ़ जाने से
पति: ओए पागल हो गई है क्या?
दाल के दाम बढ़ने से कोई कैसे मर सकता है?
पत्नी: मैंने अपनी आंखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा है, उसपर लिखा था मौत का कारण- पल्स रेट हाई की वजह से