Majedar Jokes: मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है? जवाब पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
Funny Jokes In Hindi: हंसने से आस-पास का माहौल खुशनुमा और सकारात्मक बना रहता है। जोक्स और चुटकुले हंसाने में मदद करते हैं। यहां पढ़िए मजेदार जोक्स हिंदी में।

सेहत के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसते रहने से आप प्रसन्न रहते हैं और तरोताजा महसूस करते हैं। यही वजह है कि लोगों को हर दिन नियमित रूप से हंसने की सलाह दी जाती है। मानसिक तनाव और चिंता से बचने के लिए इंसान को हंसना बहुत जरूरी है। जोक्स और चुटकुले हंसाने में काफी मदद करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहद मजेदार जोक्स-
दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं हैं?
कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते।
पप्पू- यार, लड़कियों का ही अच्छा है। शादी से पहले पापा की परी होती हैं...और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं।
झप्पू- और लड़के?
पप्पू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से।
मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से,
मम्मी- वो कैसे?
बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा जान तुम खिड़की से निकल जाओ।
बेटा बियर पीकर घर लौटा था। और पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा।
पापा- बेटा तू फिर से पीकर आया है?
बेटा- नहीं पापा नहीं मै नहीं पिया हूं
पापा- तो फिर सूटकेस खोलकर
क्या पढ़ रहा है?
कल पिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी।
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने पिंकी से कहा, जरा अपनी झाड़ू दे दो।
पिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
Hindi Chutkule: पप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? पढ़िए मजेदार चुटकुले
