Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़valentine day 2023: rose day date history significance and importance and meaning of each colour rose in hindi

Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन क्यों मनाया जाता है रोज डे? जानें हर रंग के गुलाब का क्या है असली मतलब

Why Rose Day Is Celebrated: अगर इस रोज डे आप भी अपने किसी खास दोस्त से अपनी फीलिंग शेयर करने वाले हैं तो उससे पहले जान लें आखिर क्यों मनाया जाता है रोज डे और क्या है इसके पीछे की असल कहानी। इसके अलावा

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 Feb 2023 11:45 PM
share Share

Why Rose Day Is Celebrated: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है। जिसकी शुरूआत सबसे पहले दिन रोज डे से हो जाती है। कपल्स इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। बाजार में भी रोज डे से कई दिन पहले ही रंग-बिरंगे रंग के गुलाब दिखाई देने लगते हैं। माना जाता है कि रोज डे पर कपल्स एक दूसरे को गुलाब के फूल देकर अपनी फीलिंग का इजहार करते हैं। अगर इस रोज डे आप भी अपने किसी खास दोस्त से अपनी फीलिंग शेयर करने वाले हैं तो उससे पहले जान लें आखिर क्यों मनाया जाता है रोज डे और क्या है इसके पीछे की असल कहानी। इसके अलावा आपको यब भी बताएंगे कि किस रंग के गुलाब का क्या होता है मतलब।  

क्यों मनाया जाता है रोज डे-
रोज डे का दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होता है, जो किसी के लिए अपने प्यार का इजहार करने का मौका ढूंढ रहे होते हैं। इस दिन लोग सामने वाले को गुलाब का फूल देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं। 

रोज डे का इतिहास- 
माना जाता है कि  मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत अधिक पसंद थे। ऐसे में नूरजहां को खुश रखने के लिए उनके पति रोज टन के हिसाब से ताजे गुलाब नूरजहां के महल में भिजवाया करते थे। इसके अलावा गुलाब को लेकर एक और कहानी काफी फेमस है। बताया जाता है कि महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों ने अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को एक दूसरे को देने और लेने की परंपरा की शुरुआत की थी।  माना जाता कि विक्टोरियन और रोमन भी अपने प्यार का इजहार गुलाब से ही करते थे। 

गुलाब के किस रंग का क्या है मतलब-
रोज डे पर किसी को भी गुलाब देने से पहले आपको उस रंग के गुलाब का मतलब पता होना चाहिए। जी हां, कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि हर रंग के गुलाब का एक अलग मतलब होता है। ऐसे में आपके पार्टनर तक आपकी फीलिंग्स सही तरह से पहुंचे, इसके लिए पहले ही जान लें किस रंग के गुलाब का क्या है मतलब। 

लाल गुलाब-
लाल गुलाब प्यार और इमोशन्स  का रंग माना जाता है। आप इस रंग का गुलाब सामने वाले को देकर यह फील करवाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। 

पीला गुलाब-
पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है तो आप उसे इस रंग का गुलाब दे सकते हैं। 

सफेद गुलाब- 
सफेद गुलाब शांति का प्रतीक माना जाता है। सफेद गुलाब अक्सर झगड़े के बाद सबकुछ भूलाकर एक नई शुरूआत की कोशिश करने से पहले दिया जाता है। 

पीला गुलाब- 
पीला गुलाब दोस्ती, खुशी और गुड हेल्थ का प्रतीक माना जाता है। आप इस रंग का गुलाब अपने दोस्तों को यह बताने के लिए दे सकते हैं कि आप उनके लिए क्या फील करते हैं। 

गुलाबी गुलाब- 
वैलेंटाइन डे कपल्स सिर्फ प्यार का इजहार करने के लिए ही नहीं बल्कि किसी को धन्यवाद देने के लिए भी मना सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने हाथों में गुलाबी रंग का गुलाब जरूर लेकर जाएं। जी हां, गुलाबी रंग का गुलाब अक्सर दूसरे व्यक्ति को धन्यवाद देने के लिए दिया जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें