उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट और ट्रेंड के हिसाब वीडियोज और फोटोज पोस्ट करके उर्वशी फैन्स के दिलों पर राज करती हैं लेकिन कभी-कभी उर्वशी के आउटफिट्स फैन्स का मूड भी खराब कर देते हैं।

हरे सूट ने किया था मूड खराब
कुछ समय पहले उर्वशी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उर्वशी ने ग्रीन कलर की कुर्ती पहनी हुई थी। जिसपर गोल्डन एम्ब्रायडरी से पिकॉक बने हुए थे। इस डार्क कलर के साथ उर्वशी ने गोल्डन झुमके पहनकर अपने लुक को इतना हैवी कर लिया कि उनका आउटफिट भी ओवर हाइलाइट यानी चुभता हुआ लगने लगा। इस अजीबो-गरीब लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस लुक पर नाराजगी जताने से लेकर उनका मजाक भी उड़ाया था। इस लुक के बाद फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि शायद आगे उर्वशी का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिले लेकिन उर्वशी ने एक बार फिर फैन्स को निराश कर दिया।

मिसफिट लेगिंग्स के साथ नजर आईं उर्वशी
उर्वशी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अदाकारा ने लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हुए ऐथलीजर स्टाइल कैरी किया था। ग्रीन क्रॉप्ड टी-शर्ट में जूल नेकलाइन और हाफ स्लीव्स थीं। इसके साथ उन्होंने लूज पैटर्न के वर्कआउट शॉर्ट्स पहने थे, जिनकी लेंथ घुटनों तक थीं। लेकिन शॉर्ट्स के साथ ग्रीन कलर की लेगिंग्स का कलर बहुत अलग था। वहीं उनकी लेगिंग्स की फिटिंग भी ऐसी नहीं थी, जो स्किनफिट हो और ये ब्लंडर्स उर्वशी के लुक को अजीबो-गरीब बनाने के लिए काफी थे। सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होने के बाद उर्वशी को एक बार फिर से फैन्स की नाराजगी को झेलना पड़ा।