फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलBaby Names: संस्कृत और वेदों पर बच्चों के नाम रखना चाहते हैं तो ये लिस्ट है काम की

Baby Names: संस्कृत और वेदों पर बच्चों के नाम रखना चाहते हैं तो ये लिस्ट है काम की

हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे का नाम एकदम अलग हटकर हो। नाम खूबसूरत हो, इसका कोई अच्छा मतलब निकले और जिसकी सभी तारीफ करें। बच्चे के पैदा होने से पहले मां-बाप नाम खोजना शुरू कर देते हैं और यह सिलसिला...

Baby Names: संस्कृत और वेदों पर बच्चों के नाम रखना चाहते हैं तो ये लिस्ट है काम की
टीम, लाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 15 Mar 2022 03:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे का नाम एकदम अलग हटकर हो। नाम खूबसूरत हो, इसका कोई अच्छा मतलब निकले और जिसकी सभी तारीफ करें। बच्चे के पैदा होने से पहले मां-बाप नाम खोजना शुरू कर देते हैं और यह सिलसिला बाद तक चलता रहता है।  हिंदू परिवारों में बच्चा पैदा होने के बाद पंडितजी नाम के लिए कुछ अक्षर बताते हैं। ये पता चलने के बाद भी नाम की तलाश होती है। आजकल वेद-पुराणों से जुड़े और संस्कृत नाम चलन में हैं। ये नाम कभी पुराने नहीं होते। आदित्य नारायण ने अपनी बेटी का नाम त्विषा रखा है। इसका अर्थ है रोशनी या चमक, टूटता तारा। आइए  जानते हैं कुछ ऐसे ही हिंदी नाम।


रंगों से प्रेरित

 
अगर बेटा होली के आस-पास हुआ है तो नाम रंगों पर भी रख सकते हैं। जैसे- अर्जुन (सफेद), अरुण (रस्ट), धवल (सफेद), हरित (हरा) या ध्रुव (विष्णुजी का भक्त, एक तारा, दृढ़)। लड़कियों को नाम सुवर्णा, वर्णिका रख सकता हैं। दोनों का मतलब सुनहरा या सोना होता है। अगर इतना स्पेसिफिक नहीं चाहते तो वेद, पुराण और संस्कृत के कुछ नाम रख सकते हैं।


लड़कों के लिए भारतीय संस्कृति से जुड़े नाम


त्रिजल (भगवान शिव),  त्रिपुरेश (शिव), अमरेश (इंद्रदेव), आरव (तेज आवाज) रामायण में इस शब्द का प्रयोग हुआ है। आदित्य (सूरज), अभिमन्यु ( अर्जुन का बेटा), दक्ष (किसी काम में माहिर, गुणवान), परिक्षित (जिसकी परीक्षा ली जा चुकी हो, जांचा-परखा), कियांश (जिसमें सभी अच्छे गुण हों), इवान (ईश्वर का पुरस्कार, सूर्य), विवान (सूरज की किरणें, श्रीकृष्ण), सारस्वत (सरस्वतीजी के पति), अभिर (निडर), ऋषि, मुनि, आश्विक (जिसे विजयी होने का आशीर्वाद मिला हो)।

 

कभी पुराने नहीं होते बच्चों के ये नाम, देखें भारतीय संस्कृति से जुड़े Baby Names


लड़कियों के लिए भारतीय संस्कृति से जुड़े नाम


वेदिका (ज्ञान, एक अप्सरा), गार्गी (विदुषी, देवी दुर्गा की तरह शक्तिशाली), वारिजा (कमल), वसुंधरा (धरती), दीपशिखा (उज्ज्वल, दीये की लौ), ईशानी (भगवानी शिव की पत्नी), एकवीरा (भगवान शिव की बेटी), वाणी, आहाना (उगते सूर्य की पहली किरण), नव्या (ताजगी फैलाने वाली), रुजुता (ईमानदारी), आराध्या।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें