फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलट्विटर जिंदगी भर अपने कर्मचारियों को करने देगा वर्क फ्रॉम होम

ट्विटर जिंदगी भर अपने कर्मचारियों को करने देगा वर्क फ्रॉम होम

कोरोना के चलते दुनियाभर में अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं। इस बीच ट्विटर ने ऐलान किया है कि वह अपने कुछ कर्मचारियों को जिंदगीभर घर से काम करने की अनुमति देगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए होगी जो ऐसा...

ट्विटर जिंदगी भर अपने कर्मचारियों को करने देगा वर्क फ्रॉम होम
हिन्दुस्तान टीम ,कैलिफोर्नियाThu, 14 May 2020 09:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के चलते दुनियाभर में अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं। इस बीच ट्विटर ने ऐलान किया है कि वह अपने कुछ कर्मचारियों को जिंदगीभर घर से काम करने की अनुमति देगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए होगी जो ऐसा करने के इच्छुक हों। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कहा कि उनके कर्मचारी जब तक चाहें घर से काम कर सकते हैं। ट्विटर की एचआर प्रमुख जेनिफर क्रिस्टी ने बताया कि अगर कर्मचारी इस भूमिका और स्थिति में हैं कि घर से काम कर सकेंतो हम उन्हें ऐसा करने देंगे। कार्यालय खोलने का फैसला हम करेंगे। कर्मचारी काम पर लौटना चाहे तो हम अतिरिक्त सावधानियां बरतते हुए उनका स्वागत करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें