फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलरेसिपी: आज ट्राई करें तरबूज की करी

रेसिपी: आज ट्राई करें तरबूज की करी

पकौड़े की करी, आलू, गाजर की करी तो आपने खाई होगी। लेकिन क्या आपने  तरबूज की करी ट्राई की है। अगर नहीं तो यहां पढ़ें रेसिपी: सामग्री ’कटा हुआ तरबूज- 2 कप  ’कटा हुआ गाजर-...

रेसिपी: आज ट्राई करें तरबूज की करी
हिन्दुस्तान फीचर टीम,नई दिल्लीTue, 21 May 2019 12:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पकौड़े की करी, आलू, गाजर की करी तो आपने खाई होगी। लेकिन क्या आपने  तरबूज की करी ट्राई की है। अगर नहीं तो यहां पढ़ें रेसिपी:

सामग्री
’कटा हुआ तरबूज- 2 कप 
’कटा हुआ गाजर- 1
’कटी हुई शिमला मिर्च- 1
’टोमैटो प्यूरी- 1 कप
’अजवाइन- 1-1/2 चम्मच
’हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
’जीरा पाउडर- 1 चम्मच
’लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
’ लाल मिर्च- 2
’बारीक कटी धनिया पत्ती- 4 चम्मच
’नमक- स्वादानुसार
’तेल- 1 चम्मच

विधि

पैन में तेल गर्म करें और उसमें अजवाइन, गाजर और शिमला मिर्च डालें। हल्का सा नमक छिड़ककर सब्जियों को पकाएं। जब सब्जियां पक जाएं तो पैन में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर डालकर कुछ सेकेंड तक भूनें। टोमैटो प्यूरी, तरबूज के टुकड़े और एक कप पानी डालकर मिलाएं। आंच तेज करके उबाल आने तक ग्रेवी को पकाएं। इसके बाद आंच धीमी करें और पैन को ढककर 10 मिनट तक पकाएं। नमक चख लें। गैस बंदकर दें। धनिया पत्ती से सजा कर चावल या रोटी के साथ सर्व करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें