फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलTrick : क्या आप भी घर में बनाती है मक्खन? तो इस ट्रिक से बनाएं बाजार जैसा बटर

Trick : क्या आप भी घर में बनाती है मक्खन? तो इस ट्रिक से बनाएं बाजार जैसा बटर

घर पर आप अगर मक्खन बनाती है तो उसका स्वाद अलग होता है। लेकिन वो मक्खन ना तो बाजार जैसा दिखता है और ना ही उसका स्वाद बाजार के मक्खन की तरह होता है। कई रेसिपी ट्राई करने के बावजूद मक्खन में कोई न कोई...

Trick : क्या आप भी घर में बनाती है मक्खन? तो इस ट्रिक से बनाएं बाजार जैसा बटर
टीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 12 Jul 2021 04:34 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

घर पर आप अगर मक्खन बनाती है तो उसका स्वाद अलग होता है। लेकिन वो मक्खन ना तो बाजार जैसा दिखता है और ना ही उसका स्वाद बाजार के मक्खन की तरह होता है। कई रेसिपी ट्राई करने के बावजूद मक्खन में कोई न कोई कमी रह ही जाती है। घर का मक्खन अक्सर सफेद रंग का होता है, जब्कि बाजार का मक्खन हल्के पीले रंग का। अब बाजार जैसा मक्खन बनाने के लिए कुछ खास ट्रिक्स का इस्तेमाल आप कर सकती है। तो चलिए जानते हैं उस ट्रिक के बारे में जिससे मक्खन बिल्कुल बाजार जैसा बनेगा साथ ही स्वाग भी बिल्कुल बाजार के मक्खन की तरह होगा। 

मक्खन बनाने के लिए आपको 1 किलो मलाई, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी या फिर पीले रंग का फूड कलर, थोड़ा सा नमक, ठंडा पानी और 3 से 4 बुंद सफेद सिरका (ये ऑप्शनल है)

मक्खन को बनाने के लिए मलाई को फेंटान बहुत जरूरी होता है। आप मलाई को कम से कम 4-5 मिनट लगातार चलाते रहें। इसे चलाने के लिए आप विस्कर या फिर चम्मच की मदद ले सकती हैं। मलाई का आपको अच्छा टेक्सचर दिखाई देगी। ध्यान दें इसे एक ही दिशा में घुमाएं।      

butter for health

मक्खन बनाने के लिए आप जितना ठंडा पानी लेंगे उतनी ही अच्छी तरह से मलाई से मक्खन निकलेगा। मक्खन को स्टोर करके रखना है तो फंटते समय इसमें 3-4 बूंद सफेद सिरके का इस्तेमाल करें। अगर मक्खन से घी बनाना है या फिर स्टोर नहीं करना तो इस स्टेप को स्किप कर सकती हैं। 

कैसे बनाएं बाजार जैसा मक्खन 

-मलाई को अच्छे से फेंटने के बाद जब उसका टेक्चर बदल जाए, तो इसमें नमक और हल्दी मिला दें और अच्छे से मिक्स करें। 

-अब इसमें 1- 2 ग्लास ठंडा पानी मिला दें और इसे अच्छे से फेंट दें। पानी डालने के बाद इसे लगभग 2 मिनट तक फेंटे।

-आपको दिखने लगेगा कि मक्खन बनकर तैयार होने लगा है। अब इसे छान लें और मक्खन के पानी और मक्खन को अलग कर दें। 

-अब मक्खन को जमाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए सबसे पहले मक्खन को 1-2 ग्लास पानी से धो लें। 

-मक्खन को किसी चौकोर ट्रे में बटर पेपर बिछाकर रख दें। मक्खन को कटोरी की मदद से चिकना करें। इससे ये बाजार जैसा दिखेगा। 

-इसे 15 से 20 मिनट के लिए फ्रिज में रखें और जमने दें। 

-20 मिनट बाद इसे निकालें और चौकोर आकार में बाजार जैसा आकार देकर इस्तेमाल करें।  

 

यह भी पढ़ें : टेस्टी तो है तंदूरी रोटी, पर क्या ये आपकी सेहत के लिए भी अच्छी है? जानिए क्या है सच्चाई

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें