फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलरिलेशनशिप में बिना किसी खास वजह हमेशा अपसेट रहते हैं आप? तो इन बातों को समझना जरूरी

रिलेशनशिप में बिना किसी खास वजह हमेशा अपसेट रहते हैं आप? तो इन बातों को समझना जरूरी

रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है लेकिन जब आपके रिश्ते में हमेशा लड़ाई होने लग जाए या आप खुश न रहें, तो सबसे पहले आपको खुद को पता होना चाहिए कि आप किसी रिश्ते से क्या चाहते हैं और इसके बारे में...

रिलेशनशिप में बिना किसी खास वजह हमेशा अपसेट रहते हैं आप? तो इन बातों को समझना जरूरी
Pratima Jaiswalलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Fri, 17 Sep 2021 12:58 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है लेकिन जब आपके रिश्ते में हमेशा लड़ाई होने लग जाए या आप खुश न रहें, तो सबसे पहले आपको खुद को पता होना चाहिए कि आप किसी रिश्ते से क्या चाहते हैं और इसके बारे में क्लियर रहें। ऐसे में खुद के साथ आपको किसी और का टाइम भी बर्बाद नहीं करना चाहिए। आइए, जानते हैं कि आप जब आप रिश्ते में हमेशा नाखुश रहने लग जाएं, तो आपको क्या करना चाहिए- 

पार्टनर से बात न करें 
सबसे पहले आपकी जवाबदेही पार्टनर के लिए बनती है इसलिए पार्टनर से इस बारे में बात करें कि आपके रिश्ते में आपको किस बात की कमी महसूस हो रही है। 

 

आप फ्यूचर कैसा चाहते हैं
खुद से सवाल करें कि आप रिश्ते में आगे बढ़कर शादी करना चाहते हैं या सिर्फ लिव इन में रहना चाहते हैं। आप जो भी चाहते हैं, आपको उस हिसाब से तैयारी करनी होगी क्योंकि आपके अलावा आपके पार्टनर की लाइफ भी है, इस बात का ध्यान रखें। 

 

सरप्राइज पार्टी या गिफ्ट 
आपको अगर पार्टनर के गिफ्ट या पार्टी देने पर भी खुशी नहीं होती, तो फिर आपको पार्टनर का वक्त खराब करने की कोई जरूरत नहीं है। इसका साफ मतलब है कि आप रिश्ते में खुश नहीं है। 

 

किसी बात का गिल्ट 
कभी-कभी इंसान ऐसा कुछ कर जाता है, जिसका गिल्ट उसे बाद में होता है। हो सकता है कि आपसे भी ऐसी कुछ गलतियां हो गई हो, जिसका गिल्ट आपको रिश्ते में खुश नहीं रहने दे रहा हो। ऐसे में पार्टनर से बात करना बहुत जरूरी है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें