बुरे अनुभव भी सिखाते हैं बहुत कुछ, लाइफ के बैड एक्सपीरिएंस से इस तरह सीखें
Life Lessons From Bad Experience: लाइफ में हुए पिछले बुरे अनुभवों से फ्रस्टेड होने और निगेटिव सोचने की बजाय उन बैड एक्सपीरिएंस से सीखकर लाइफ में फ्यूचर में सक्सेज हुआ जा सकता है। ये टिप्स काम आएंगे।

लाइफ में बहुत सारे एक्सपीरिएंस होते हैं। जिनमे से कुछ अच्छे होते हैं तो बहुत सारे बुरे भी होते हैं। लेकिन समझदार इंसान वो है जो अपनी पिछली गलतियों से सीखकर आगे बढ़ जाता है। लाइफ में मिलने वाला हर अनुभव एक मौका होता है। जिसकी मदद से इंसान अपनी ग्रोथ कर सकता है। फिर वो चाहे पर्सनली करे या फिर अपने करियर से जुड़ा। अक्सर लोग बुरे अनुभवों से घबरा जाते हैं और हार मान लेते हैं। लेकिन खराब एक्सपीरिएंस से ये बातें सीखी जा सकती है।
एक्सपीरिएंस के बारे में सोचें
लाइफ में अगर कुछ बुरा अनुभव हुआ है तो उसके बारे में सोचें और सीखें कि कहां गलती हुई है। अपने इमोशन और एक्शन पर कंट्रोल करने की सीख लें और फ्यूचर में दोबारा वैसी गलती ना करने के लिए दोहराएं। एक्सपीरिएंस के बारे में गहराई तक सोच आपको फ्यूचर के लिए तैयार कर सकती है। बस सोच को पॉजिटिव तरीके से लें।
सीखें
किसी काम में फेल हो गए हैं तो इसे एक मौके की तरह लें। गलती को पकड़ें और दोबारा ना करें। हर सिचुएशन को समझकर फ्यूचर के बारे में डिसीजन लें।
आगे बढ़ने वाली मानसिकता रखें
पिछली गलती या बुरे अनुभवों को खुद पर निगेटिव असर ना डालने दें। कोशिश करें कि आगे बढ़ने का अप्रोच हो। करियर में आगे मिलने वाले मौकों पर फोकस करें। नया सीखें और पर्सनैलिटी को डेवलप करें।
फीडबैक जरूरी है
किसी भी काम को करने के बाद दूसरे लोगों से फीडबैक लें। ये फीडबैक आपको और अच्छा काम करने में हेल्प कर सकता है। क्योंकि इन फीडबैक से आपको कमियों के बारे में पता चलता है।
फ्यूचर में अप्लाई करें
जब भी लाइफ में बुरा एक्सपीरिएंस हो तो उससे सीखी बातों को फ्यूचर में अप्लाई जरूर करें। ये आपके सफलता के चांस को बढ़ा देंगे।
