फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलDear Tea lovers! चाय को इस तरीके से बनाएंगे, तो बढ़ जाएगा इसका स्वाद

Dear Tea lovers! चाय को इस तरीके से बनाएंगे, तो बढ़ जाएगा इसका स्वाद

आप अगर चाय पीने के शौकीन हैं, तो दिन की शुरुआत बिना चाय के सोच ही नहीं सकते।वहीं, अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो चाय आपकी थकान दूर करने के साथ नींद को भी भगाती है।ऐसे में अगर आप चाहते हैं, कि...

Dear Tea lovers! चाय को इस तरीके से बनाएंगे, तो बढ़ जाएगा इसका स्वाद
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीThu, 02 Apr 2020 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

आप अगर चाय पीने के शौकीन हैं, तो दिन की शुरुआत बिना चाय के सोच ही नहीं सकते।वहीं, अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो चाय आपकी थकान दूर करने के साथ नींद को भी भगाती है।ऐसे में अगर आप चाहते हैं, कि आपकी चाय का जायक कुछ बढ़ जाए, तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके चाय बना सकते हैं।

जानें क्या है विधि 
फार्म्यूले के अनुसार, दूध उबालने और चाय बनाने का बर्तन अलग-अलग होना चाहिए।
सबसे पहले एक अलग बर्तन में दूध को अच्छी तरह उबलने दें। जब दूध उबल रहा हो तो उसे बड़े चम्मच से लगातार चलाते रहें। दूसरी तरफ चीनी मिट्टी के एक बर्तन में 100 मिलीग्राम पानी में 2 ग्राम चायपत्ती मिलाकर इसे 85 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करें। चाय बनाने में समय का बड़ा महत्व होता है।
बीएसआई की मानें, तो 6 मिनट से ज्यादा देर तक चायपत्ती को नहीं उबालना चाहिए। इतने समय में ही चाय से परफेक्ट मात्रा में इसका रस निकल जाता है। सर्व करते समय चाय का तापमान 60 डिग्री से कम नहीं होना चाहिए।          

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें