बॉलीवुड में सोनम कपूर का नाम फैशनिस्ता के तौर पर जाना जाता है। अपने स्टाइल खुद क्रिएट करती हैं।साड़ी हो या फिर शॉर्ट ड्रेसेस सोनम को हर स्टाइल बखूबी कैरी करना आता है।हाल ही में सोनम ने एक ऐसी स्टाइलिश साड़ी पहनी, वो बेहद अलग दिख रही है। पेरिस फैशन वीक में पहुंची सोनम कपूर नजर आयीं tuxedo स्टाइल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

छोटी-सी बिंदी और चोकर नेकलेस ने किया लुक को कम्पलीट
मशहूर फैशन डिजाइनर जीन पॉल गॉलटियर के फाइनल शो को देखने पहुंचीं सोनम कपूर के इस सूट स्टाइल साड़ी को खुद डिजाइनर गॉलटियर ने तैयार किया था। ड्रेस के लुक की बात करें, तो tuxedo आमतौर पर पुरुष पहनते हैं और ब्लैक कलर के इसी टक्सेडो वन शोल्डर जैकेट को साड़ी के पल्लू का लुक दिया गया था।

ब्लैक कलर के क्रिस्प साड़ी स्टाइल सूट को सोनम ने ब्लैक कलर की फॉर्मल पैंट्स के साथ टीमअप कर रखा था और साथ में था ऑफ वाइट कलर का ऐंकल लेंथ लॉन्ग कोट। सबसे खास बात यह है कि सोनम ने फ्यूजन लुक को क्रिएट करने में माथे पर छोटी-सी बिंदी और चोकर नेकलेस भी पहना था।

Men's Fashion Tips : हर मौके पर झट से तैयार होने के लिए अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें