फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलFunny Jokes: बेटे ने पिता से पूछ लिया ऐसा सवाल, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Funny Jokes: बेटे ने पिता से पूछ लिया ऐसा सवाल, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Funny Jokes: स्ट्रेस और तनाव जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं तो इन्हें दूर भगाने के लिये और जोक्स को लाइफ में जगह देने के लिए मजेदार चुटकुले पढ़ लें। ये आपके पूरे दिन को स्ट्रेस फ्री बनाएंगे।

Funny Jokes: बेटे ने पिता से पूछ लिया ऐसा सवाल, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 06:43 AM
ऐप पर पढ़ें

स्टूडेंट और टीचर के चुटकुले काफी मजेदार होते हैं। लेकिन इस बार हम लेकर आए हैं बेटे और पिता का चुटकुला। जिसे पढ़कर हंसी को रोकना मुश्किल होगा। वैराइटी वाले इन जोक्स पूरे दिन आपको हंसाने और ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगे। फिर वो चाहे मरीज से की गई डॉक्टर की बात हो या फिर पति-पत्नी का चुटकला। पढ़े ये लेटेस्ट फनी जोक्स

Funny jokes in hindi

एक बच्चा अपनी मां से पिटाई खाने के बाद अपने पापा से पूछा़- पापा, आप कभी पाकिस्तान गए हैं?
पापा- नहीं बेटा
बेटा-कभी अफगानिस्तान गए हैं?
पापा-नही बेटा
बेटा- तो फिर ये आतंकवादी आइटम कहां से लाए हो।

पप्पू ने इंरटरव्यू देने के लिए रिज्यूमे तैयार किया।
इंटरव्यूअर- आपने रिज्यूमे में लिखा है कि आपका अनुभव 4 साल का है।
पर, आप इस इंडस्ट्री के बारे में कुछ नहीं जानते।
पप्पू- सर मैं फ्रेशर ही हूं। मेरा बेटा अनुभव 4 साल का है।
इंटरव्यूअर अभी तक बेहोश है।

डॉक्टर-जब तुम्हें पता था कि गाड़ी लड़की चला रही है तो रोड से थोड़ी दूर होकर रहना था ना....
मरीज- कौन सा रोड, मैं तो खेत में बैठकर बीड़ी पी रहा था।

पप्पू अस्पताल की एक नर्स से कहता है।
पप्पू- आई लव यू
तुमने मेरा दिल चुरा लिया
नर्स (शरमा कर बोली)- चल झूठे, दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया, हमने तो सिर्फ
किडनी चुराई है!!
पप्पू अब कोमा में चला गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें