लॉकडाउन में तनाव और चिंता को कम करने के लिए 'चित्रकला परियोजना' की शुरुआत
गैर सरकारी संगठन स्माइल फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच बच्चों मे तनाव और चिंता को कम करने के लिये एक सप्ताह तक चलने वाली चित्रकला परियोजना का आयोजन किया है। स्माइल फाउंडेशन केे...
गैर सरकारी संगठन स्माइल फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच बच्चों मे तनाव और चिंता को कम करने के लिये एक सप्ताह तक चलने वाली चित्रकला परियोजना का आयोजन किया है। स्माइल फाउंडेशन केे कार्यकारी ट्रस्टी और सह संस्थापक संतानु मिश्रा ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह परियोजना मुख्य रुप से कला चिकित्सा के लाभों को ध्यान में रखते हुये बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में बच्चों में उदासी और अनिश्चितता के माहौल में उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने व्यस्त रखने के लिए इस परियोजना आयोजित किया है। श्री मिश्रा ने कहा कि यह स्वयं को खोजने की यात्रा है। इससे बच्चों की कल्पनाओं को नई उड़ान मिलेगी। इसका उद्देश्य बच्चों में तनाव और चिंता को कम करना है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।