कॉकरोज से निजात पाने के लिए अपनाएं ये देसी नुस्खे, रातों रात होगा तिलचट्टों का सफाया
Simple Home Remedies for Cockroaches: अगर आप भी घर में छिपे सेहत के इन दुश्मनों से निजात पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये देसी टिप्स। इन उपायों को आजमाकर आप आसानी से कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं।

Simple Home Remedies for Cockroaches: महिलाओं की अक्सर यह शिकायत बनी रहती है कि रोजाना साफ-सफाई के बाद भी घर के कुछ हिस्सों में कॉकरोच घुस जाते हैं। आमतौर पर यह समस्या ज्यादातर घरों की है। कॉकरोच से हर कोई परेशान रहता है। चिंता की बात यह है कि ये सबसे ज्यादा किचन में पाए जाते हैं और बर्तनों, खाने-पीने की वस्तुओं में चढ़कर उन्हें आसानी से दूषित कर सकते हैं। जिसकी वजह से व्यक्ति को फूड पॉइजनिंग से लेकर टाइफाइड, एलर्जी, रेशेज, आंखों से पानी आने की समस्या तक हो सकती है। अगर आप भी घर में छिपे सेहत के इन दुश्मनों से निजात पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये देसी टिप्स। इन उपायों को आजमाकर आप आसानी से कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं।
कॉकरोज से निजात पाने के देसी नुस्खे-
तेज पत्ता-
खाने का स्वाद बढ़ाने वाला तेज पत्ता आपके किचन से कॉकरोज का सफाया करने में भी आपकी मदद कर सकता है। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले तेज पत्ते को हाथ से मसलकर उसका चूरा बनाकर उसे रसोई के हर कोने में या जहां ज्यादा कॉकरोच आते हों वहां डाल दें। तेज पत्ते की गंध से किचन के कोनों में छिपे कॉकरोच बाहर निकलकर घर से भाग जाते हैं।
बोरिक पाउडर-
इस उपाय को करने के लिए आप सबसे पहले बोरिक पाउडर को आटे में गूंथकर उसकी छोटी-छोटी गोलियां तैयार कर लें। अब रसोईघर में जहां भी कॉकरोच ज्यादा आते हैं वहां आप एक-एक गोली रख दें। आप नोटिस करेंगे कि कॉकरोच गायब हो गए हैं। इस उपाय को आप महीने में एक बार कर लें। कॉकरोच वापस रसोई घर में नहीं आएंगें।
नीम-
कॉकरोज भगाने के नीम के इस उपाय को करने के लिए नीम के पाउडर या तेल को कॉकरोच के छिपने वाले ठिकानों पर रात को सोने से पहले छिड़क दें। नीम की गंध से कॉकरोच भाग जाते हैं।
मिट्टी का तेल-
मिट्टी के तेल का यूज करके भी आप कॉकरोज से निजात पा सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए मिट्टी के तेल को हर उस जगह छिड़क दें, जहां से कॉकरोच आते हैं। आप चाहे तो इस तेल में थोड़ा सा पानी भी मिला सकते हैं।
पुदीने का तेल-
कॉकरोज भगाने के लिए पुदीने के तेल में थोड़ा सा नमक और पानी मिलाकर कॉकरोच वाली जगह पर स्प्रे कर दें। इस उपाय को करने से भी काफी हद तक कॉकरोज से छुटकारा मिल सकता है।
