श्वेता तिवारी का नाम याद आते ही उनका प्रेरणा लुक भी याद आ जाता है। ‘कसौटी जिंदगी की’ टीवी सीरियल से घर-घर मशहूर हुई श्वेता तिवारी का ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद किया गया था। हाल ही में श्वेता ने अपने एक ऐसे लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसे देखकर फैन्स को ‘प्रेरणा’ की याद आ गई। इस फोटो में श्वेता बाल, बड़े ईयरिंग्स, चोकर नेकलेस और चेहरे पर दिलकश मुस्कान के साथ पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही है।
सिल्क साड़ी में ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वैलरी ने जीता फैन्स का दिल
श्वेता के इस देसी अवतार की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी कैरी की है। सिल्क साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है, जिससे उनका लुक बहुत ही क्लासी लग रहा है। फैंस श्वेता तिवारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्ट्रेस का लुक फैंस को खूब भा रहा है। उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड।'
श्वेता का यह लुक देखकर उनके फैन्स उनकी फोटो पर प्रेरणा रिटर्न कमेंट कर रहे हैं। श्वेता अक्सर ही अपने फैशन सेंस से स्टाइल लवर्स का दिल चुराती हैं। इस फोटो से पहले श्वेता गोल्ड अवॉर्ड्स के लिए श्वेता बेहद ग्लैमरस लुक में साड़ी पहने दिखीं थीं। थाई हाई स्लिट के साथ इसका अब्स्ट्रैक्ट पैटर्न उनके इस साड़ी लुक को यूनिक बना रहा है। उनके इस ग्लैमरस अवतार को भी फैन्स ने खूब पसंद किया था।