फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलसुबह की शुरुआत पॉजिटिविटी के साथ शुरू करने के लिए पढ़ें ये मोटिवेशनल कोट्स

सुबह की शुरुआत पॉजिटिविटी के साथ शुरू करने के लिए पढ़ें ये मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Good Morning Wishes in Hindi : हर कोई किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपनी परेशानियों के बारे में ज्यादा न सोचते हुए आगे बढ़ते रहें। आइए, जानते हैं

सुबह की शुरुआत पॉजिटिविटी के साथ शुरू करने के लिए पढ़ें ये मोटिवेशनल कोट्स
Pratima Jaiswalलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 05 Dec 2022 10:34 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कहते हैं दिन की पॉजिटिव शुरुआत आपको आगे बढ़ने में हेल्प करती है। देखा जाए, तो ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसकी लाइफ में कोई भी परेशानी नहीं है। हर कोई किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपनी परेशानियों के बारे में ज्यादा न सोचते हुए आगे बढ़ते रहें। इससे आपकी इच्छाशक्ति बढ़ेगी और प्रॉब्लम्स को हल करने की हिम्मत भी आप में आएगी। आपको मोटिवेट करने के लिए शुभ विचार भी हेल्प करते हैं। आप इन मोटिवेशनल कोट्स को अपने दोस्तों और परिवारजनों को गुड मॉर्निंग मैसेज की तरह भी भेज सकते हैं। 

 

दूसरों से उम्मीद करोगे, तो हमेशा परेशान ही रहोगे 
इसलिए आपको खुद से उम्मीद करनी चाहिए 
ऐसा करके न सिर्फ आपको मकसद मिलेगा 
बल्कि उनके पूरा न होने पर दुख भी नहीं होगा। 

 

आप दूसरों को तभी खुश रख सकते हैं
जब आप खुद से शुरुआत करेंगे 
आप खुश रहेंगे, तो अपनों को खुश रख पाएंगे। 

 

जिंदगी में कुछ भी खत्म नहीं होता 
बल्कि नई शुरुआत होती है। 


आप जैसा व्यवहार खुद के साथ चाहते हैं 
वैसा ही व्यवहार दूसरों के साथ करें 


आपको अपनों की बातों को पूरा सुनकर ही रिप्लाई करना चाहिए
अधूरी बातें सुनकर कुछ कहेंगे, तो नतीजा बुरा ही निकलेगा 

 

बदलाव तभी हो सकता है 
जब आप मानें कि जो भी हो रहा है गलत हो रहा है 
आप अगर गलती मानेंगे ही नहीं, तो सुधार की गुजाइंश नहीं है। 

 

लोगों तो हमेश बातें बनाएंगे ही 
आप यह देखें कि आपके लिए क्या सही है। 

 

इन संदेशो के साथ अपनों को कहें गुड मॉर्निंग 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें