फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलशाहरूख खान ने ब्रेकअप को डील करने का बताया तरीका, ये चार बातें भी मूव ऑन में करेंगी हेल्प

शाहरूख खान ने ब्रेकअप को डील करने का बताया तरीका, ये चार बातें भी मूव ऑन में करेंगी हेल्प

दिल टूटने के दर्द को भुलाने के क्या तरीके होते हैं? म्यूजिक सुनना, पार्टी, काम में मन लगाना, कोई मकसद तलाश करना या फिर परिवार के बीच रहना। दिल टूटने के बाद खुद को संभालने के कई तरीके हो सकते हैं।आप...

शाहरूख खान ने ब्रेकअप को डील करने का बताया तरीका, ये चार बातें भी मूव ऑन में करेंगी हेल्प
प्रतिमा जायसवाल ,नई दिल्ली Fri, 25 Jun 2021 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल टूटने के दर्द को भुलाने के क्या तरीके होते हैं? म्यूजिक सुनना, पार्टी, काम में मन लगाना, कोई मकसद तलाश करना या फिर परिवार के बीच रहना। दिल टूटने के बाद खुद को संभालने के कई तरीके हो सकते हैं।आप या आपका कोई किसी दोस्त भी अगर हार्ट ब्रेक को डील करने में लगा है, तो शाहरुख खान की नसीहत आपकी मदद कर सकती है। दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान को को टैग करके एक फैन ने उनसे सवाल किया कि ‘दिल टूटने के सदमे से कैसे उभर सकते हैं? अभी 15 मिनट पहले हार्ट ब्रेक हुआ है’ 


इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए शाहरुख ने लिखा कि ‘आप इससे कभी नहीं उभर सकते।। इसे एक याद की तरह रखें। इसकी उदासी ही आपको मजबूत बनाती है।’
हार्ट ब्रेक को डील करने के इस तरीके को जानने के बाद शाहरुख के फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख की इस बात को अगर गंभीरता से सोचा जाए, तो यह सही भी है। आप किसी के साथ रिश्ते में रहकर उसे कभी नहीं भूल सकते। खासकर जब आपने नहीं बल्कि आपके साथ रिश्ते में रह रहे दूसरे शख्स ने रिश्ता तोड़ा हो। रिश्ते की कड़वी-मीठी यादें आपका पीछा कभी नहीं छोड़ती लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस हार्ट ब्रेक से कैसे आगे बढ़े। दर्द के इस सागर से खुद को बाहर कैसे निकालें? अब जाहिर-सी बात है कि जिंदगी में आगे बढ़ना है, तो आपको इससे डील करना ही होगा। ऐसे में हम आपको दे रहे हैं कुछ टिप्स, जो आपकी मदद करेंगे- 

 

रिश्ते टूटने की वजह को सोचें 
बार-बार रिश्ता खत्म होने के बारे में न सोचें लेकिन आप शांति से यह जरूर सोचें कि क्या जो भी हुआ, उसमें आपकी गलती थी? क्या लाख लड़ाईयों या मतभेदों के बाद भी साथी के लिए आपके मन में प्यार था? आपको जवाब खुद मिल जाएगा। 

 

रिश्ते को डील करने की समझदारी
जिंदगी का हर बुरा अनुभव आपको कुछ न कुछ सिखाकर जरूर जाता है इसलिए दिल टूटने के बाद भी आप में दर्द को सहने की ताकत तो अपने आप बढ़ जाती है। आप खुद को देखें कि आप कहां गलत थे और अगर सामने वाले ने बहाने बनाकर या किसी दूसरे ऑप्शन की वजह से रिश्ता तोड़ा है, तो फिर आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। 

 

अच्छी यादों को कोई नहीं छीन सकता 
बुरी और अच्छी यादें एक रिश्ता टूटने की वजह कुछ भी हो सकती है लेकिन खुश होने या मुस्कुराने की वजह होती हैं यादें। आप अच्छे दिनों को सोचकर मुस्कुरा सकते हैं। हमेशा बुरा सोचने या रिश्ता टूटने के लास्ट दिनों के बारे में सोचते रहेंगे, तो आपको और दुख होगा। 

 

इस संसार में कुछ भी स्थायी नहीं है 
गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि परिवर्तन ही सृष्टि का नियम है। रिश्ते भी बदलते रहते हैं। आप सबकुछ पूरी तरह कंट्रोल नहीं कर सकते इसलिए ज्यादा न सोचते हुए आगे के बारे में प्लानिंग करें।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें