फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलघर पर बनाएं ढाबा स्टाइल शाही खोया-मटर, डिश ऐसी कि लोग बन जाएंगे फैन

घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल शाही खोया-मटर, डिश ऐसी कि लोग बन जाएंगे फैन

मटर पनीर खाकर बोर हो गए हों तो खोया-मटर की लाजवाब रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। यह एक ऐसी डिश है जिसकी शादी-पार्टी से लेकर ढाबे तक पर जमकर डिमांड होती है। इसका स्वाद इतना डिफरेंट है कि आप एक बार खाएंगे...

घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल शाही खोया-मटर, डिश ऐसी कि लोग बन जाएंगे फैन
टीम लाइव हिंदुस्तान,मुंबईThu, 05 Aug 2021 03:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मटर पनीर खाकर बोर हो गए हों तो खोया-मटर की लाजवाब रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। यह एक ऐसी डिश है जिसकी शादी-पार्टी से लेकर ढाबे तक पर जमकर डिमांड होती है। इसका स्वाद इतना डिफरेंट है कि आप एक बार खाएंगे तो अडिक्शन हो जाएगा। इसे बनाने के लिए आपको सारे इंग्रीडिएंट्स घर पर ही मिल जाएंगे। रेसिपी बनाना भी बेहद आसान है। तो फिर देर किस बात की फटाफट सीख लें बनाने का तरीका।


ऐसे बनाएं स्वादिष्ट  खोया-मटर

एक बर्तन में तेल में थोड़ा घी मिलाकर गरम करें। इसके बाद इसमें हींग, जीरा, लौंग, काली मिर्च और तेज पत्ता (खड़े मसाले) डालें। अब इसमें प्याज का पेस्ट डालें। 1 मिनट बाद इसमें मिर्च-अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल दें। अब इसे भून लें। अब इसमें धनिया, पाउडर, गरम मसाला, थोड़ी सी पिसी जावित्री (न हो तो स्किप कर सकते हैं) डालें। मसाला भुन जाए तो बारीक कटा टमाटर डाल दें। इसके बाद हल्दी, लाल मिर्च और नमक डालकर मसाले को अच्छी तरह भूनें। मसाले चिकनाई छोड़ दें तो इसमें मटर डालें और थोड़ा सा पानी डालकर धीमी आंच पर पकने दें। 


मिस्सी रोटी के साथ करें सर्व

ध्यान रखें पानी अभी ज्यादा ना डालें। जब पानी कम हो जाए और मटर थोड़ी पक जाए तो इसमें खोया डाल लें। खोया डालने के बाद अच्छी तरह भूनें। अब इसमें ग्रेवी बनानें के लिए पानी डालें और मीडियम आंच पर पकने रख दें, जिससे मटर और अच्छी तरह पक जाएगी। जब ग्रेवी खौलने लगे तो इसमें धनिया और पिसी हरी इलायची डाल दें। बाद में नींबू की कुछ बूंदें डाल दें। अब इसे आम के अचार, सलाद और मिस्सी रोटी के साथ सर्व करें। जीरा राइस के साथ भी इसका स्वाद भाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें