फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलरेसिपी : वीकेंड स्पेशल लंच में बनाएं बंगाली स्टाइल मछली करी

रेसिपी : वीकेंड स्पेशल लंच में बनाएं बंगाली स्टाइल मछली करी

मछली की डिश सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में लोग पसंद करते हैं। मछली काफी मात्रा में आयरन होता है, जिससे यह खून की कमी पूरी करने में मदद करती है। मछली खाने के और भी कई फायदे हैं। तो...

रेसिपी : वीकेंड स्पेशल लंच में बनाएं बंगाली स्टाइल मछली करी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Fri, 18 Jan 2019 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

मछली की डिश सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में लोग पसंद करते हैं। मछली काफी मात्रा में आयरन होता है, जिससे यह खून की कमी पूरी करने में मदद करती है। मछली खाने के और भी कई फायदे हैं। तो चलिए आज बनाते हैं बंगाली स्टाइल फिश करी। 

सामग्री:

फ्राई करने के लिए

रोहू मछली : 500 ग्राम
अदरक लहसुन पेस्ट : 2 चम्मच
हल्दी पाउडर : 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर : 1 चम्मच
तेल : 150 ग्राम

ग्रेवी बनाने के लिए
जीरा : 1/2 चम्मच
तेज पत्ता : 2
कटे हुए प्याज : 1
टमाटर : 2
कटे हुए हरी मिर्च : 2
धनिया पाउडर : 1 चम्मच
जीरा पाउडर : 1/2 चम्मच
कश्मीरी मिर्च पाउडर : 1 चम्मच
धनिया पत्ता : 1/2 कप
नमक : स्वाद अनुसार

विधि :
सबसे पहले मछली को अच्छे से धो कर एक बर्तन में रखें। उसमें अदरक लहसुन पेस्ट (1 चम्मच), लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर  जीरा पाउडर और थोड़ा सा नमक को मिला दें। फिर उसे 10 मिनट ढक कर रख दें। 

10 मिनट के बाद गैस पर तेल गरम कर लें और माध्यम आंच पर 3 मिनट के लिए मछली को फ्राई कर लें। फिर इसे एक-एक कर पलट दें और फिर दूसरे तरफ भी 3 मिनट तक पकाएं। दोनों तरफ हो जाने पे उसे निकाल लें और वैसे ही सारी मछलियों को फ्राई कर लें।

पैन में बचे तेल में जीरा और तेजपत्ता डाल दें। फिर उसमें कटे हुए प्याज डाल दें और उसे थोड़ी देर तक भूनें। अब इसमें बाकि का अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और 2 मिनट तक भुनें। इसमें धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और स्वाद अनुशार नमक डालकर उसे भूनें।

अब इसमें टमाटर पीस कर डालें और 4-5 मिनट तक भूनें। जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो उसमें अपने हिसाब से पानी डाल दें। अब कटी हुई मिर्च डालें और ग्रेवी को उबलने के लिए छोड़ दें। उबाल आने के बाद इसमें फ्राई की हुई मछली डाल दें और उसे 5 मिनट तक पकाएं। एक उबाल आने के बाद गैस को बंद कर दें। धनिया पत्ता डालकर गार्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें