फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलSelfie with Daughter : किसान मसीहा छोटू राम को समर्पित होगा सेल्फी विद डॉटर डे

Selfie with Daughter : किसान मसीहा छोटू राम को समर्पित होगा सेल्फी विद डॉटर डे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एवं उत्साहवर्धन के साथ चल रही सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन का नौ जून को आयोजित किए जाने वाला अपना वार्षिक समारोह कार्यक्रम किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटू राम को समर्पित...

Selfie with Daughter : किसान मसीहा छोटू राम को समर्पित होगा सेल्फी विद डॉटर डे
एजेंसी,जींदSat, 06 Jun 2020 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एवं उत्साहवर्धन के साथ चल रही सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन का नौ जून को आयोजित किए जाने वाला अपना वार्षिक समारोह कार्यक्रम किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटू राम को समर्पित होगा। फांउडेशन के अध्यक्ष सुनील जागलान ने आज यहां बताया कि नौ जून को सेल्फी विद डॉटर अभियान और दिवस के पांच वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार कोरोना के चलते ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा वहीं इसकी पूर्व संध्या पर आठ जून को अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर छोटूराम के समय में पुत्र सत्ता का बोलबाला था। लैंगिक भेदभाव हर तरफ था। इसके बावजूद दीनबंधु ने दुनिया के सामने बड़ा उदाहरण पेश करते हुए अपनी दो बेटियों को ही अपना उत्तराधिकारी चुना। इसके बावजूद समाज ने उन्हें इस कार्य के लिए कभी याद नहीं किया। जिसके चलते सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन ने इस बार का कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया है। 
उन्होंने बताया कि सर छोटूराम के दिखाए रास्ते पर चलकर दो बेटियों के पिता एवं मोदी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सांख्यिकी और कार्यक्रम कायार्न्वयन राव इंद्रजीत सिंह ने भी अपनी विरासत बेटियों के माध्यम से ही आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके चलते वह इस वैबीनार के मुख्य वक्ता होंगे। इस वैबीनार में राज्यसभा सांसद डी.पी. वत्स, फिल्म निमार्ता एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विभा बख्शी, इटालियन फिल्म अभिनेत्री एवं फिल्म निदेर्शक बारबरा क्यूपतिसी, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर, पर्वतारोही अनिता कुंडू, रेडियो सिटी की आरजे दिव्या, रीतु जागलान महिला खाप कोर्िडनेटर, महम चौबीसी खाप के प्रधान तुलसी ग्रेवाल, गठवाला खाप के प्रधान बलजीत सिंह मलिक, कैप्टन महाबीर सतरोल खाप के अलावा कई ऐसे गणमान्य भाग लेंगे जिन्होंने अपनी बेटियों के माध्यम से अपनी विरासत को आगे बढ़ाया है।

Photo Credit : selfiewithdaughter.world

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें