फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलSattu ke ladoo Recipe : गर्मी में ठंंड़क पहुंचाएंगे सत्तू के लड्डू, जानें आसान रेसिपी

Sattu ke ladoo Recipe : गर्मी में ठंंड़क पहुंचाएंगे सत्तू के लड्डू, जानें आसान रेसिपी

गर्मियों में हम ऐसी चीजें खाना पसंद करते हैं, जो हमारे पेट को ठंडा रखे और सेहत भी दुरुस्त रहे। सत्तू ऐसी ही चीज है, जो गर्मियों में पेट को राहत पहुंचाता है। इसके लड्डू भी खाने में स्वादिष्ट होने के...

Sattu ke ladoo Recipe : गर्मी में ठंंड़क पहुंचाएंगे सत्तू के लड्डू, जानें आसान रेसिपी
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Thu, 16 Jul 2020 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मियों में हम ऐसी चीजें खाना पसंद करते हैं, जो हमारे पेट को ठंडा रखे और सेहत भी दुरुस्त रहे। सत्तू ऐसी ही चीज है, जो गर्मियों में पेट को राहत पहुंचाता है। इसके लड्डू भी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक भी होते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी :

सामग्री :
125 ml देसी घी
125 ग्राम सत्तू 
20 ml दूध
30 ग्राम हरी इलायची पाउडर
250 ग्राम बूरा शक्कर
50 ग्राम करारा शक्कर
काजू, बादाम, पिस्ता और 4 से 5 धागे केसर

विधि :
एक पैन में घी गरम करें और इसमें सत्तू मिला दें। धीमी आंच पर चलाते हुए गोल्डन रंग होने तक और खुशबू आने तक भूनें। आंच से उतार दें और ठंडा होने दें। धीमी आंच पर एक नॉन स्टिक पैन चढ़ाएं और उसमें देसी घी डालें, कटे हुए काजू, बादाम और पिस्ता डाल कर भून लें। एक कप में दूध लें और उसमें केसर के धागे डालकर रंग आने तक भिगो दें। 

अब सत्तू, ड्राई फ्रूट्स, केसर वाला दूध, इलायची पाउडर और शक्कर सभी चीजों को मिक्स कर लें। इस मिश्रण के गोल-गोल लड्डू बनाएं और ड्राई फूट्स व चांदी की वर्क से सजा कर पेश करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें