फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलसाड़ी के साथ कैसे चुनें परफेक्ट पेटीकोट? यहां जानें स्टाइलिंग टिप्स

साड़ी के साथ कैसे चुनें परफेक्ट पेटीकोट? यहां जानें स्टाइलिंग टिप्स

साड़ी पहनने के कई तरीके हैं। साड़ी के लुक को स्टाइलिश बनाने में पेटीकोट और ब्लाउज का भी खास रोल है। अगर किसी साड़ी के साथ पेटीकोट या ब्लाउज कम्फर्टेबल नहीं होगा, तो साड़ी का लुक फीका ही लगेगा। साड़ी पहनने...

साड़ी के साथ कैसे चुनें परफेक्ट पेटीकोट? यहां जानें स्टाइलिंग टिप्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Fri, 23 Jul 2021 03:13 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

साड़ी पहनने के कई तरीके हैं। साड़ी के लुक को स्टाइलिश बनाने में पेटीकोट और ब्लाउज का भी खास रोल है। अगर किसी साड़ी के साथ पेटीकोट या ब्लाउज कम्फर्टेबल नहीं होगा, तो साड़ी का लुक फीका ही लगेगा। साड़ी पहनने के समय अक्सर लेडीज और गर्ल्स ब्लाउज का तो खास ख्याल रखती हैं लेकिन पेटीकोट पर ज्यादा ध्यान नहीं देती जिससे अच्छी-खासी साड़ी भी अनमैनेजऐबल लगती हैं। ऐसे में आप अगर साड़ी पहन रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए- 

-आपको पेटीकोट के कपड़े का ध्यान देना चाहिए। जैसे, अगर आपकी साड़ी हैवी यानी भारी है, तो आपको हल्के कपड़े वाला पेटीकोट कैरी करना चाहिए, लेकिन अगर आपकी साड़ी हल्की है, तो आपको भारी कपड़े वाला पेटीकोट कैरी करना चाहिए। वहीं, नेट की साड़ी पर कॉटन की जगह साटन और शिमर कपड़ा चुन सकते हैं।


-कई लोग पेटीकोट पहनते समय पेटीकोट के रंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते और किसी भी रंग का पेटीकोट पहन लेते हैं। जबकि आपको इसका खास ध्यान देना चाहिए। जैसे, अगर आपकी साड़ी डार्क ग्रीन है, तो इसके साथ आप हल्का ग्रीन रंग का पेटीकोट कैरी कर सकती हैं। हालांकि, जॉर्जेट, ऑर्गेंजा और शिफॉल की साड़ी में इतना ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं


-अब समय बदल चुका है और लोगों को फैशन के मुताबिक कपड़े चाहिए। ऐसे में आजकल डिजाइनर पेटीकोट का ट्रेंड छाया हुआ है। डिजाइनर पेटीकोट को शिफॉल, ऑर्गेंजा और नेट की साड़ी के साथ पहन सकते हैं। इन डिजाइनर पेटीकोट में कढ़ाई, प्रिंट और सीक्वेंस का काम होता है इसलिए इन पेटीकोट को आप कैरी करें।


-अगर आप पेटीकोट पर ध्यान नहीं देती हैं और फिटिंग वाले पेटीकोट को नहीं पहनती हैं, तो आप भूल कर रही हैं। सही फिटिंग के पेटीकोट में आप लंबी और स्लिम दिखती हैं। वहीं, ऑनलाइन मिलने वाले साड़ी शेपवियर भी एक अच्छा ऑप्शन है। इससे आपको साड़ी में एक परफेक्टर लुक मिलने में मदद मिलती है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें