Sara Ali Khan: बात चाहे ट्रेडिशनल वियर की हो या फिर केजुअल वियर की। सारा अली खान दोनों में परफेक्ट लगती हैं। न्यूयान, फ्लेयर्ड ट्राउसर और बोल्ड ज्वैलरी जैसे न्यू ट्रैड्स को च्राई करने में सारा बिल्कुल भी नही हिचकती हैं। एक तरफ जहां फिल्मों में उनके अभिनय की लोग तारीफ कर रहे हैं वहीं ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी वो लगातार सुर्खियों में रहती हैं। यही वजह है कि ट्रेडिशनल से लेकर स्टाइल दोनों ही लुक्स में वो परफेक्ट नजर आती हैं।
सारा की मिडरिफ क्राप टॉप्स से लेकर टेक्सचर ब्लाउस तक की पसंद सभी को अच्छी लगती है। यही नहीं उनके जिम वियर लुक्स भी काफी चर्चा में रहते हैं। उनरी प्रिंटस और स्टक्चर वाली च्वाइज उनके हमेशा दूसरों से अलग खड़ा करती हैं। सारा के ड्रेसिंग सेंस की सबसे अच्छी बात यह है कि वो जो बी पहनती है उसमें वो कंफर्टेबल तो होती है साथ ही उसमें दूसरों से अलग स्टाइल भी होता है। फिर चाहे वो सारा की शॉर् ड्रैसेस हों या फिर जंपसूट्स वो जानती हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है।



