हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम कि...दिल की बात कहना है मुश्किल तो भेजें ये शायरियां
Shayari: जो दिल के करीब होते हैं उन तक मन की बात पहुंचाने के लिए कई बार शब्द नहीं मिलते। अगर आपका कोई अजीज आपसे दूर है या आप जताना चाहते हैं कि वो कितना खास है तो आप उसे ये शायरियां भेज सकते हैं।

जिन्हें आप दिल के करीब मानते हैं उन तक दिल की बात पहुंचाना भी जरूरी होता है। इसके लिए किसी खास मौके की तलाश न करें, कभी-कभी बेवजह भी प्यार जताना अच्छा होता है। किसी को याद कर रहे हैं, कोई दूर है या जिंदगी में किसी के लिए खास जगह है तो उन्हें इसका अहसास करवाएं। अगर हाल-ए-दिल बताने के लिए अल्फाज कम पड़ रहे हैं तो आप इन शायरियों का सहारा ले सकते हैं।
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी
जिंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे
इस से पहले कि बेवफा हो जाएं
क्यूं न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएं
दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
जब तुम मिलो तो गले से लगाना जरूर
थोड़ा-सा ही सही पर हक जताना जरूर।
पूरा हक है तेरा मुझ पर तू खूब जताया कर
मैं न भी पूछं तो भी तू हर बता बताया कर।
तुम्हारी फिक्र है मुझे शक नहीं
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक नहीं।
हक से अगर दो तो नफरत भी कबूल हमें
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
तुम रूठ जाओ मुझसे, हक है तुम्हारा
हम कैसे रूठे तुमसे, रूह तक बसेरा है तुम्हरा।।
माना कि काफी दूर हो, लेकिन दिल के सबसे करीब हो।
सुबह की पहली और रात की आखिरी याद हो तुम।।
बात इतनी-सी थी कि तुम अच्छे लगे थे,
अब तुम्हारे बिना कुछ अच्छा नहीं लगता।
जिनका मिलना किस्मत में न हो,
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है।
दास्तां तेरी-मेरी कितनी अजीब है,
पास तू नहीं फिर भी सबसे करीब है।
जिसके हिस्से में हों सफरनामे उसके हिस्से में घर नहीं आता,
ये मोहब्बत की एक खूबी है महबूब का कोई ऐब नजर नहीं आता।