फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलपार्टनर से मिलने पर हर बार हो जाती है लड़ाई, तो ये टिप्स करेंगे आपकी हेल्प

पार्टनर से मिलने पर हर बार हो जाती है लड़ाई, तो ये टिप्स करेंगे आपकी हेल्प

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप जब पार्टनर के साथ रहते हैं, तो आपको उन पलों की खूबसूरती का एहसास नहीं होता, लेकिन जब आप दूर होते हैं, तो आपको छोटी-छोटी लड़ाइयां याद आती हैं और आप पछताने लगते हैं। ऐसे...

Pratima Jaiswalलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sun, 09 Jan 2022 05:11 PM

पार्टनर से हर बार लड़ाई हो जाती है, तो आपको इस बात को सीरियस होकर सोचने की जरूरत है।

पार्टनर से हर बार लड़ाई हो जाती है, तो आपको इस बात को सीरियस होकर सोचने की जरूरत है।1 / 6

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप जब पार्टनर के साथ रहते हैं, तो आपको उन पलों की खूबसूरती का एहसास नहीं होता, लेकिन जब आप दूर होते हैं, तो आपको छोटी-छोटी लड़ाइयां याद आती हैं और आप पछताने लगते हैं। ऐसे में आपको पार्टनर की और ज्यादा याद आने लगती है। आपके साथ भी अगर ऐसा होता है, तो आपको कुछ बातों को समझने की जरूरत है।

गुस्से में न दें रिएक्शन

गुस्से में न दें रिएक्शन 2 / 6

कभी-कभी अचानक ही कोई बात बुरी लग जाती है। ऐसे में जब भी आपको गुस्सा आए, चुप रहे या फिर कुछ और बातें करना शुरू कर दें। 

बैठकर करें प्रॉब्लम सॉल्व

बैठकर करें प्रॉब्लम सॉल्व 3 / 6

किसी बात पर आपके विचार अलग हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि किसी बात पर अलग विचार होने पर आप लड़कर ही समाधान निकालें। 

पार्टनर के साथ वॉक पर निकलें

पार्टनर के साथ वॉक पर निकलें 4 / 6

कभी-कभी पार्टनर के साथ पैदल चलना किसी फैन्सी डिनर या डेट से काफी बेहतर होता है। चलते-चलते ऐसी बातें हो जाया करती हैं, जिससे आपकी समझदारी बढ़ती है। 

लम्हों को खुलकर जिएं

लम्हों को खुलकर जिएं 5 / 6

आप पार्टनर के साथ थोड़ा वक्त बिताएं या फिर ज्यादा लेकिन आप जितना भी टाइम उनके साथ रहें,खुलकर जिएं। सारी प्रॉब्लम्स को भूलकर आपको उस टाइम को एन्जॉय करना चाहिए। 

चाय पर करें गपशप

चाय पर करें गपशप 6 / 6

खुश होकर बातें करने से पॉजिटिव एनर्जी जेनरेट होती है। ऐसे में आप अगर बिना लड़ाई-झगड़े के पार्टनर से बात करेंगे, तो आपको पार्टनर के दूर जाने पर कम दुख होगा।