फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलरेसिपी: अरबी का अनोखा स्वाद मुगलई दम अरबी

रेसिपी: अरबी का अनोखा स्वाद मुगलई दम अरबी

अरबी को आपने सूखी और रसीली अरबी के तौर पर खाया होगा, लेकिन क्या आपने अरबी का  मुगलई दम अरबी स्वाद चखें। यहां पढ़ें बनाने की विधि: सामग्री ’ अरबी- 500 ग्राम ’ इलायची- 1...

रेसिपी: अरबी का अनोखा स्वाद मुगलई दम अरबी
हिन्दुस्तान फीचर टीम,नई दिल्लीWed, 28 Aug 2019 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अरबी को आपने सूखी और रसीली अरबी के तौर पर खाया होगा, लेकिन क्या आपने अरबी का  मुगलई दम अरबी स्वाद चखें। यहां पढ़ें बनाने की विधि:

सामग्री
’ अरबी- 500 ग्राम
’ इलायची- 1 ’ लौंग- 4 
’ धनिया पाउडर- 2 चम्मच 
’ लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच ’ हल्दी पाउडर- 1 चम्मच ’ क्रीम- 1/4 कप
’ दही- 1/2 कप 
’ नमक- स्वादानुसार 
’ घी- आवश्यकतानुसार 
’ सूखे मेवे- गार्निशिंग के लिए
पेस्ट बनाने के लिए
’ बारीक कटा प्याज- 2
’ खसखस- 2 चम्मच
’ काजू- 5 ’ बारीक कटा अदरक- 1 चम्मच 
’ बारीक कटा लहसुन- 
4 कलियां

रेसिपी: आज शाम के स्नैक्स में बनाएं पोटैटो नगेट्स
विधि

अरबी को अच्छी तरह से धोकर उसका छिलका छील लें और बीच से काट दें। खसखस को गर्म पानी में भिगोएं और काजू को भी गुनगुने पानी में भिगो दें। कड़ाही में थोड़ा-सा घी गर्म करें और उसमें अरबी के टुकड़े डालें। सुनहरा व मुलायम होने तक पकाएं। टिश्यू पेपर पर निकालकर रख दें। उसी कड़ाही में एक चम्मच घी और गर्म करें। बारीक कटे प्याज को सुनहरा होने तक भून लें। गैस ऑफ करें। खसखस और काजू को पानी से निकालें। ग्राइंडर में प्याज, खसखस, काजू, अदरक, लहसुन व थोड़ा-सा पानी डालकर पीस लें। उसी कड़ाही में फिर से थोड़ा घी गर्म करें और हरी इलायची व लौंग डालें। कुछ सेकेंड बाद प्याज वाला पेस्ट कड़ाही में डालकर कुछ मिनट तक भूनें। अब दही, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गर्म मसाला पाउडर डालकर लगातार चलाते हुए मसालों को पकाएं। भुनी हुई अरबी, नमक व क्रीम डालकर मिलाएं। जरूरत महसूस हो तो थोड़ा-सा पानी ग्रेवी को पतला करने के लिए डाल दें। कड़ाही को ढककर अरबी को धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। सूखे मेवे से गार्निश कर नान के साथ सर्व करें।

 

रेसिपी: ऐसे बनाएं लजीज कटहल के कबाब

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें