फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल रेसिपी: पढ़ें आलू का शीरा बनाने की विधि

रेसिपी: पढ़ें आलू का शीरा बनाने की विधि

ठंड के मौसम में आलू का शीरा खाने का कुछ और ही मजा है, पढ़ें  स्वादिष्ट और पौष्टिक आलू का शीरा बनाने की विधि: सामग्री ’  उबले आलू- 250 ग्राम ’  चीनी- 100 ग्राम ’...

 रेसिपी: पढ़ें आलू का शीरा बनाने की विधि
ज्योति मोघे,नई दिल्लीWed, 19 Dec 2018 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

ठंड के मौसम में आलू का शीरा खाने का कुछ और ही मजा है, पढ़ें  स्वादिष्ट और पौष्टिक आलू का शीरा बनाने की विधि:

सामग्री
’  उबले आलू- 250 ग्राम
’  चीनी- 100 ग्राम
’  घी- 2 चम्मच
’  इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच
’  कटे हुए सूखे मेवे- 3 चम्मच

विधि
उबले आलू का छिलका छीलकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। कड़ाही में घी गर्म करें और मैश किए हुए आलू को अच्छी तरह से भून लें। चीनी डालें और मिलाते हुए पकाएं। जब मिश्रण एक-सा हो जाए और चीनी घुल जाए तब उसमें इलायची पाउडर डाल दें । अब उसमें कटे हुए मेवे मिला दें। सर्विंग बाउल में निकालें। मेवों से सजा कर सर्व करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें