फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलरेसिपी : बच्चों को टिफिन में खूब पसंद आएगा आलू चीला

रेसिपी : बच्चों को टिफिन में खूब पसंद आएगा आलू चीला

सुबह-सुबह बच्चों के स्कूल का टिफिन बनाना बड़ा चैलेंज होता है। मम्मियों का दिमाग यही सोचकर चकराता है कि क्या रखें कि टिफिन पूरा खाली हो जाए। आपकी इस परेशानी का हल करने के लिए आज हम आपके लिए लाए हैं...

रेसिपी : बच्चों को टिफिन में खूब पसंद आएगा आलू चीला
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Sun, 24 Mar 2019 12:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सुबह-सुबह बच्चों के स्कूल का टिफिन बनाना बड़ा चैलेंज होता है। मम्मियों का दिमाग यही सोचकर चकराता है कि क्या रखें कि टिफिन पूरा खाली हो जाए। आपकी इस परेशानी का हल करने के लिए आज हम आपके लिए लाए हैं आलू का चीला बनाने की रेसिपी। यह ऐसी चीज है, जो बच्चों को खूब पसंद आती है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका 

सामग्री :
आलू- 3
कॉर्न फ्लोर- 2 चम्मच
बेसन- 2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
जीरा- 1/2 चम्मच
बारीक कटी मिर्च- 1
बारीक कटा हरा प्याज- 2 चम्मच
नमक- 1/2 चम्मच
तेल- आवश्यकतानुसार

विधि :
आलू को अच्छी तरह से धोकर छिलका छील लें और आलू को कद्दूकस कर लें। कद्दूकस किए आलू को पानी में डुबोकर पांच से सात मिनट तक छोड़ दें। आलू को पानी से निकालें और पानी को पूरी तरह से निचोड़ लें। कद्दूकस किए आलू को एक बाउल में डालें और उसमें कॉर्न फ्लोर और बेसन डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अगर मिश्रण बहुत गीला है तो उसमें थोड़ा-सा कॉर्न फ्लोर और बेसन मिलाएं। मिश्रण में काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हरी मिर्च, हरा प्याज और नमक डालकर मिलाएं। मिश्रण अगर अभी भी गीला है तो उसमें थोड़ा-सा बेसन और मिला दें। नॉनस्टिक पैन गर्म करें और उसमें थोड़ा-सा तेल डालें। पैन के बीच में एक बड़ा चम्मच मिश्रण डालें और उसे मनचाहा आकार देते हुए फैलाएं। हल्का-सा तेल और डालें। मध्यम आंच पर उसे दोनों ओर से सुनहरा होने तक पकाएं। चटनी या सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें