फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलJokes: टिंकू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है? जानकर नहीं रुकेगी हंसी

Jokes: टिंकू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है? जानकर नहीं रुकेगी हंसी

Jokes In Hindi: खुद हंसने और दूसरों को हंसाने के लिए जोक्स मददगार साबित होते हैं। खुलकर हंसने से व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति में सुधार होता है। इस आर्टिकल में पढ़िए मजेदार जोक्स-

Jokes: टिंकू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?  जानकर नहीं रुकेगी हंसी
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 17 Sep 2023 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

हंसने से मानसिक फायदे मिलते हैं। एक्सपर्टस दिनभर मे एक बार खुलकर हंसने की सलाह देते हैं। जब आप हंसते हैं तो हैपी हॉर्मोन रिलीज होते हैं। जिससे आप स्ट्रेस फ्री महसूस करते हैं। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ बेहद मजेदार जोक्स हिंदी में। पढ़िए-

नई-नई शादी के बाद टप्पू कंफ्यूज हो गया कि बातचीत कैसे शुरू करूं।
आधे घंटे सोचने के बाद आखिर में अपनी बीवी से बोला-
'आपके घरवालों को पता तो है ना कि,
आज आप रात यही रूकेंगी?'

झप्पू ने गली के कोने में कचरा फेक दिया।
थोड़ी देर बाद वो कचरा हवा से गली में ही वापस आया,
तो मोहल्ले वाले आपस में लड़ने लगे कि, कचरा किसने फेका।
एक औरत ने गुस्से से कहा- 'फेका होगा किसी कुत्ते के बच्चे ने।'
झप्पू हंसा और बोला- 'कचरा मैंने फेका और नाम कुत्ते के बच्चे का आ गया।'

टिंकू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है ?
पिंकू- बिजली विभाग।
टिंकू- वो कैसे ?
पिंकू- हाथ लगाकर देख, पता चल जाएगा।

Funny Jokes: महिला और दुकानदार की बात सुन छूट जाएगी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें