रकुल प्रीत सिंह अपनी एक्टिंग के अलावा चार्मिंग फेस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में मुंबई में उन्हें स्टाइलिश आउटफिट में स्पोर्ट किया गया। रकुल ने लेमन येलो कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट बहुत स्टनिंग लग रही थी। इस आउटफिट के साथ रकुल ने स्लिंंग बैग बेल्ट कैरी किया था। Yves Saint Laurent ब्रांड के इस विंटेज पर्स की कीमत 80,956 है जबकि रकुल ने जो nike स्नीकर्स कैरी किए थे, इस पेयर की कीमत दस हजार रुपए है। विंटेज पर्स की सबसे मजेदार बात यह है कि इस छोटे से पर्स की जितनी कीमत है, आमतौर पर इतना कैश तो किसी के वॉलेट में भी नहीं होता।
ओवरऑल लुक की बात करें, तो मिनिमल मेकअप के साथ सिम्पल हेयर स्टाइल रकुल के लुक को नेचुरल बनाने के लिए परफेक्ट था। इस बेबी डॉल लुक के साथ रकुल फैन्स और फोटोग्राफर्स को मुस्कुराते हुए देख रही थीं। समर सीजन के लिए रकुल की यह ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है. खासतौर पर अगर आप लंच डेट पर जा रही हैं, तो इस लुक को कंसीडर कर सकती हैं।