फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलपुलाव तो कई बार बनाया होगा लेकिन अब ट्राई करें यह पुरानी देसी रेसिपी

पुलाव तो कई बार बनाया होगा लेकिन अब ट्राई करें यह पुरानी देसी रेसिपी

ठंड में सभी सब्जियों को एक साथ खाने का सबसे अच्छा तरीका है कि पुलाव बना लिया जाए। आज कम आपको पुलाव की ऐसी ही रेसिपी बता रहे हैं-  सामग्री :  1 कप ब्राउन बासमती चावल 1 इंच दालचीन 1/2...

पुलाव तो कई बार बनाया होगा लेकिन अब ट्राई करें यह पुरानी देसी रेसिपी
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Thu, 21 Jan 2021 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

ठंड में सभी सब्जियों को एक साथ खाने का सबसे अच्छा तरीका है कि पुलाव बना लिया जाए। आज कम आपको पुलाव की ऐसी ही रेसिपी बता रहे हैं- 

सामग्री : 
1 कप ब्राउन बासमती चावल
1 इंच दालचीन
1/2 चम्मच काली मिर्च कुटी हुई
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 कप पानी
1 मध्यम आकार का कटा हुआ प्याज
1 चम्मच लौंग
2 काली इलायची
1 चम्मच नमक
1 चम्मच वर्जिन ऑलिव ऑइल
मेन डिश के लिए
1/2 कप कटी हुई गाजर
1/2 कप कटी हुआ फूल गोभी
1/2 कप अंकुरित बीन
1/2 मटर
1/2 कप कटी हुई ब्रॉकली
1/2 कप सॉयाबीन

विधि : 
नॉन स्टिक फ्राइंग पैन में तेल डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें। जब तेल ठीक से गरम हो जाए तो इसमें प्याज डालकर गुलाबी होने तक भूनें।
प्याज चलाते रहें वर्ना ये पैन की तली में चिपक जाएगा। प्याज पारदर्शी हो जाए सारे खड़े मसाले डालें और स्प्राउट्स और सोया छोड़कर सारी सब्जियां भी डालें।
सभी सामग्रियों को अच्छी तरह चलाएं और 1/4 कप पानी डालकर सब्जियों को मुलायम होने तक पकाएं।
इसमें 5-8 मिनट का वक्त लगना चाहिए। ध्यान रखें कि आंच हल्की धीमी रहे।
5-8 मिनट होने पर देखें सब्जियां पकी हैं या नहीं। पक जाएं तो इसमें स्प्राउट्स, सोया डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं।
अब इसमें धुला हुआ ब्राउन राइस और नमक, मिर्च डालें। इसमें आप अपने पसंदीदा मसाले भी डाल सकते हैं। चावल के फूलने तक इसे चलाते रहें।
अब दो कप पानी डालें और उबाल लें। एक उबाल आने पर आंच धीमी करके चावल पकने तक ढंक कर पकाएं। इसमें 8 मिनट तक का वक्त लगता है।
गैस बंद करके वेजिटेबल पुलाव को बर्तन में निकालें और बूंदी या खीरे के रायते के साथ सर्व करें।

यह भी पढ़ें - सर्दियों में होने वाली 5 गंभीर समस्‍याओं का जोखिम कम करती है हरी प्‍याज, जानिए इसके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें