ट्रेडिशनल इवेंट या नाइट फंक्शन में कई लड़कियां ब्लैक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं।खासतौर पर जब बात यूनिक दिखने की आती हैं, तो ज्यादातर लड़कियां ब्लैक या किसी डार्क कलर का लहंगा पहनती है क्योंकि इससे न सिर्फ आपका कॉम्पलेक्शन ब्राइट नजर आता है बल्कि आपके फीचर्स भी काफी हाइलाइट होते हैं।सेलिब्रिटीज फैशन फ्लैशबैक की बात करें, तो प्रियंका चोपड़ा की शादी का लहंगा फैन्स ने काफी पसंद किया था। वहीं, उनकी जेठानी हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर के मेहंदी में पहने हुए ग्रीन कलर के लहंगे की भी काफी तारीफ हुई थी।अपने इंडियन स्टाइल को लेकर सोफी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
इस फॉरेस्ट ग्रीन कलर के लहंगे-चोली को फेमस फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के वत्सला कलेक्शन से लिया गया था। इस लहंगे को पूरी तरह से रेशम के धागों से तैयार किया गया था। इसका बॉर्डर और बेल्ट पोर्शन पर सिल्वर ऐंड वाइट थ्रेड से अनीता डोंगरे की सिग्नेचर एम्ब्रॉइडरी की गई थी।

साथ ही गोटा-पट्टी वर्क लहंगे की खूबसूरती बढ़ा रहा था। दुपट्टे को लाइट वेट रखते हुए उस पर भी बारीक कढ़ाई की गई थी।बात करें, कीमत की तो सोफी का मेहंदी फंक्शन का लहंगा कुछ ज्यादा ही महंगा था। इस हॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने जो इंडियन आउटफिट चुनी थी, उसकी कीमत 3 लाख 29 हजार रुपए थी।
यह जानकारी डिजाइनर की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे में इतना महंगा लहंगा हर किसी के लिए अफोर्ड कर पाना तो मुश्किल है लेकिन इससे मिलता-जुलता लहंगा आपको किसी भी शॉपिंग साइट पर मिल जाएगा।