प्रियंका चोपड़ा का नाम ऐसी सेलिब्रिटीज में शामिल किया जाता है, जो एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल और फैशन की वजह भी सुर्खियों में रहती हैं। प्रियंका ने शादी के बाद अपने स्टाइल को काफी अपग्रेड किया है। हाल ही में गोल्डन प्रियंका मियामी में नजर आई थीं, यहां पर वह शॉर्ट येलो ऐंड ब्राउन प्रिंट फ्रॉक ड्रेस पहनी दिखी थीं। यह ड्रेस लुक की वजह से नहीं बल्कि कीमत की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैंं।

इस ब्रैंड की है ड्रेस और बेल्ट
प्रियंका के इस ड्रेस व बेल्ट के ब्रैंड की। एक्ट्रेस की ये दोनों चीजें Dior ब्रैंड की है। इस एनिमल जिराफ कॉटन ड्रेस की कीमत 3,200 पाउंड है। यह राशि भारतीय रुपये में 2,95,046 होती है। स्टाइलिश ब्राउन बेल्ट की कॉस्ट की बात करेंए, तो ब्रिटिश पाउंड में इसकी कॉस्ट 2150 है। यह अमाउंट भारतीय रुपये में कंवर्ट किया जाए, तो इसकी कीमत 1,98,086 होती है। दोनों राशियों को जोड़ने पर इसकी कुल कीमत 493,132 रुपये होती है। ऐसे में ऑरिजनल ब्रॉड की ये ड्रेस और बेल्ट लेने पर आपको 4 लाख से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
Happy Propose Day : बिग बॉस में इन 5 सेलिब्रिटीज ने खुलेआम किया अपने प्यार का इज़हार