बारिश के मौसम में योनि स्वास्थ्य के लिए हमेशा साथ रखें ये पर्सनल हाइजीन किट
बरसात के मौसम में पर्सनल हाइजीन का ख्याल रखने थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपके पास आफ्नै एक पर्सनल हाइजीन किट ज़रूर होनी चाहिए, जो आपको आढ़े वक़्त काम आ सके। चलिये जानते हैं कि आप कैसे तैयार कर स

इस खबर को सुनें
बारिश के मौसम में अपनी साथ एक और धुली हुई पैंटी ज़रूर कैरी करें। क्योंकि हो सकता है कि आप बारिश के मौसम में कहीं बाहर हों और आपके पीरियड्स भी आ रहे हों। ऐसे में यदि आपकी पैंटी बरसात की वजह से गीली हो जाती है, तो यह पीरियड्स के दौरान काफी अजीब हो सकता है। इसलिए अपने साथ पर्स में एक साफ कॉटन की पैंटी ज़रूर कैरी करें। गहरे रंग की हो तो और भी अच्छा है, क्योंकि इस पर जल्दी दाग या निशान नहीं दिखाई देते हैं।
बरसात के मौसम में पर्सनल हाइजीन का ख्याल रखने थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपके पास आफ्नै एक पर्सनल हाइजीन किट ज़रूर होनी चाहिए, जो आपको आढ़े वक़्त काम आ सके। चलिये जानते हैं कि आप कैसे तैयार कर सकती हैं अपनी पर्सनल हाइजीन किट। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - बारिश के मौसम में योनि स्वास्थ्य के लिए हमेशा साथ रखें ये पर्सनल हाइजीन किट
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।