फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलPolka Dots Dresses को अपने वार्डरोब में शामिल करने से पहले इन फैशन टिप्स पर जरूर डालें एक नजर

Polka Dots Dresses को अपने वार्डरोब में शामिल करने से पहले इन फैशन टिप्स पर जरूर डालें एक नजर

फैशन इंडस्ट्री में कुछ फैशन ऐसे होते हैं, जो हमेशा ट्रेंड में रहते है यानी उनका फैशन कभी नहीं जाता। पोलका डॉट वाली ड्रेसेस भी उनमें से एक हैं। कई लोग इसे 'बॉबी प्रिंट' के नाम से भी जानते हैं।...

Polka Dots Dresses को अपने वार्डरोब में शामिल करने से पहले इन फैशन टिप्स पर जरूर डालें एक नजर
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Wed, 01 Jan 2020 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

फैशन इंडस्ट्री में कुछ फैशन ऐसे होते हैं, जो हमेशा ट्रेंड में रहते है यानी उनका फैशन कभी नहीं जाता। पोलका डॉट वाली ड्रेसेस भी उनमें से एक हैं। कई लोग इसे 'बॉबी प्रिंट' के नाम से भी जानते हैं। इसकी वजह यह है कि डिम्पल कपाड़िया ने ‘बॉबी’ फिल्म में पोलका डॉट की ड्रेसेस कैरी की थी, जिससे इसका ट्रेंड चल पड़ा था। आजकल पोलका डॉट की ड्रेसेस काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कैरी करती हैं। अगर आप भी अपने वार्डरोब में पोलका डॉट की ड्रेसेस शामिल करना चाहती हैं, तो ये टिप्स फॉलो कर सकती हैं- 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Straight off the runway.. 💃

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

 

-आपकी हाइट अगर छोटी है, तो आप छोटे डॉट वाली ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं।
-आप पोलका डॉट की शर्ट या टॉप कैरी करने के साथ सॉलिड यानी प्लेन टाउजर कैरी कर सकती हैं।
-पोलका डॉट को किसी मैचिंग टाउजर और ब्लेजर के साथ पहनकर आप इस थ्री पीस की तरह ट्राई कर सकती हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Six yards of grace 🥰 #SareeLove #Throwback

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on


-सर्दियों में आपको डार्क कलर पोलका डॉट का इस्तेमाल करना चाहिए। आप ब्लैक, वाइन, नैवी ब्लू जैसी ड्रेसेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
-आप अगर पार्टी के लिए जा रही हैं, तो आप वेलवेट, स्लिक पोलका डॉट पैटर्न को चुन सकती हैं।
-आप पोलका डॉट का स्कार्फ, स्टॉल या टाई भी पहन सकती हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें