फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलजींस की खरीदारी करते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स, फायदे में रहेंगे

जींस की खरीदारी करते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स, फायदे में रहेंगे

कई बार ऐसा होता है कि हम कोई ड्रेस बड़े मन से ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं, लेकिन जब वह ड्रेस हमारे हाथ में आती है, तो उसकी फिटिंग और स्टाइल हमारी उम्मीद से काफी अलग होती है। ऐसे में जब बात जींस खरीदने की...

जींस की खरीदारी करते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स, फायदे में रहेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 21 Jan 2020 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कई बार ऐसा होता है कि हम कोई ड्रेस बड़े मन से ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं, लेकिन जब वह ड्रेस हमारे हाथ में आती है, तो उसकी फिटिंग और स्टाइल हमारी उम्मीद से काफी अलग होती है। ऐसे में जब बात जींस खरीदने की होती है, तो परेशानी और भी बढ़ जाती है, इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखें।

जींस फिटिंग की न हो, तो हमारा पूरा स्टाइल बिगड़ जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि जींस खरीदते हुए हम कुछ बातों पर ध्यान दें। खासतौर पर आपको अपनी शारीरिक बनावट के हिसाब से कोई भी ड्रेस ऑर्डर करनी चाहिए, जिससे आपको फिटिंग से जुड़ी कोई परेशानी न हो।

अच्छी हाइट है तो क्रॉप्ड जींस चुनें-
जिन गर्ल्स की हाइट अच्छी होती है, उन पर क्रॉप्ड जींस बहुत जंचती है, क्योंकि इससे आपके पैरों पर ध्यान जाता है। हालांकि, आपको क्रॉप्ड जींस भी टाइट फिट में ही कैरी करनी चाहिए ताकि आपकी बॉटम हेवी ना लगे।

कर्वी बॉडी के लिए क्लासिक कट जींस-
जिन गर्ल्स की बॉडी कर्वी हो उन्हें क्लासिक कट जींस कैरी करनी चाहिए। साथ ही हाई वेस्ट और स्ट्रेट लेग जींस से बचना चाहिए। जींस में आप अपने लिए प्लेन वॉश पैटर्न पसंद करें। इन गर्ल्स को स्किनी जींस ही खरीदनी चाहिए। साथ ही ये पुल ओवर और ओवर साइज्ड स्वेटर्स के साथ इन्हें पहन सकती हैं। आप इनके साथ बूट्स कैरी करें।

कम हाइट है तो एंकल लेंथ-
जिन लड़कियों या महिलाओं की हाइट कम होती है, उन्हें फिटेड और सिंगल टोन जींस पहननी चाहिए। इससे उनकी हाइट और कम नहीं लगती है। इसके अलावा वो एंकल लेंथ जींस भी कैरी कर सकती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें