फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलकिस स्थिति में नवजात शिशु की छींक होती है नॉर्मल, जानें कब माता-पिता को करनी चाहिए चिंता

किस स्थिति में नवजात शिशु की छींक होती है नॉर्मल, जानें कब माता-पिता को करनी चाहिए चिंता

When Newborn Baby Sneezing Is Normal : शिशु के पैदा होते ही माता-पिता उससे जुड़ी हर चीज का ख्याल बेहद सोच समझकर रखने लगते हैं। बच्चे के खाने-पीने से लेकर उसे आने वाली एक छींक भी उनके लिए चिंता...

किस स्थिति में नवजात शिशु की छींक होती है नॉर्मल, जानें कब माता-पिता को करनी चाहिए चिंता
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 05 Aug 2021 04:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

When Newborn Baby Sneezing Is Normal : शिशु के पैदा होते ही माता-पिता उससे जुड़ी हर चीज का ख्याल बेहद सोच समझकर रखने लगते हैं। बच्चे के खाने-पीने से लेकर उसे आने वाली एक छींक भी उनके लिए चिंता करने का विषय बन सकती है। ऐसे में यह सवाल कई माता-पिता के मन को परेशान करता है कि क्या वाकई शिशु को आने वाली छींक सामान्य होती है या फिर नहीं और यह कब बच्चे के लिए खतरनाक हो सकती है। आइए जानते हैं इस सवाल का सही जवाब।

क्या नवजात शिशु का छींकना सामान्य है?
छींक एक तरह का प्रोटेक्टिव रिफ्लक्स (कीटाणुओं से बचाव की क्रिया) है, जिसे नर्वस सिस्टम नियंत्रित करता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि पूरे बॉडी को कंट्रोल करने वाली तंत्रिका तंत्र सही से कार्य कर रही है।

एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) द्वारा प्रकाशित एक शोध में पाया गया कि मां के गर्भ से मिल रही दवा के अचानक रुकने से भी नवजात को छींक आती है, जिसे नियोनेटल एब्सटीनेंस सिंड्रोम (NAS) कहते हैं। इसके अलावा एलर्जी, सर्दी या फिर बिना किसी खास कारण के भी शिशु कई बार छींकता है। 

किस स्थिति में नवजात शिशु का छींकना सामान्य-
-शिशु की नाक साफ करते समय उसे छींक आ सकती है। ऐसा हर बच्चे के साथ नहीं होता है, लेकिन कुछ बच्चों के साथ यह हो सकता है।
-मां का दूध पीते समय शिशु का एक नथुना मां की त्वचा से दब जाता है, जिसे खोलने के लिए शिशु छींक सकता है।
-जन्म के शुरुआती दिनों में शिशुओं की लार ज्यादा बहती है। इसे कई बार शिशु निगल जाते हैं। जब यह लार छोटे बच्चों के वायु मार्ग में जमा होते हैं, तो उन्हें छींक आ सकती है।
-शिशु की नाक बंद होने पर उसे छींक आ सकती है। यह शरीर की स्वाभाविक क्रिया है। ऐसे में नाक पूरी तरह खोलने के लिए भी नवजात को छींक आ सकती है। 
-धूल के छोटे-छोटे कण हवा के माध्यम से नाक में प्रवेश कर जाते है। इनके नाक में पहुंचने पर शिशु को छींक आ सकती है।

शिशु का छींकना कब चिंताजनक-
जब शिशु की छींक में यह लक्षण दिखाई दें तो यह किसी बीमारी का संकेत हो सकता है।
-शिशु को अगर छींक के साथ देर तक खांसी आए तो यह चिंता की बात हो सकती है।
-शिशु को छींकते-छींकते सांस लेने में परेशानी होने पर माता पिता को चिंता होनी चाहिए।
-अगर छींक के कारण शिशु दूध पीना बंद कर देता है। तो भी यह चिंता की बात है। 
-लगातार आने वाली छींक से अगर शिशु का शरीर कमजोर नजर आ रहा है, तो यह चिंता की बात हो सकती है। 
-शिशु को नीओनेटल ऐब्स्टनन्स सिंड्रोम है, तो माता पिता का परेशान होना जायज है।
-अगर शिशु को छींक आने के साथ ही बुखार आ रहा है या उसकी नाक लाल हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

 

यह भी पढ़ें : विश्व स्तनपान सप्ताह में हम लाए हैं हलीम सीड्स लड्डू रेसिपी, साथ ही इसके फायदे भी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें