फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलHindi Chutkule: पप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? पढ़िए मजेदार चुटकुले

Hindi Chutkule: पप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? पढ़िए मजेदार चुटकुले

Funny Jokes: दिमाग और मन को तरोताजा रखने के लिए हंसना जरूरी है। हंसने के लिए किसी समय का इंतजार नहीं करना चाहिए। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर हंसी कंट्रोल नहीं होगी।

Hindi Chutkule: पप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? पढ़िए मजेदार चुटकुले
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 10 Sep 2023 10:38 AM
ऐप पर पढ़ें

अगर आप रोजाना खुलकर हंसते हैं तो आप जीवनभर स्वस्थ रहेंगे। हंसने से आपका मन और शरीर स्वस्थ रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। एक्सपर्ट्स भी सेहतमद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले,  जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

पप्पू की बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ले गए...
पप्पू ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना,
नर्स- मतलब
पप्पू- लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है।
इत्तेफाक से पप्पू की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की हुई।
नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आकर बोली बधाई हो सलाद हुआ है।

पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।
पिता- कौन सी बुक पढ़ने लगा है तू?
बेटा- फेसबुक।

पत्नी- तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति- तो?
पत्नी- हां, तो कौन है वो टकली?

पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है
तुम्हारा क्या प्लान है ?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB का 28 दिन के लिए।
पत्नी- घुस जाओ तुम मोबाइल में पहले...

पप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? 
झप्पू- भगवान बनाता है।
पप्पू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया। 

यह भी पढ़ें: Jokes: जब पिंटू ने बताया ब्यूटी पार्लर का हिन्दी में मतलब, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें