आपने दाल और पराठे तो कई बार मक्खन डालकर खाए होंगे लेकिन क्या आपने मक्खन वाली चाय पी है? यह रेसिपी हम आपको नहीं बता रहे बल्कि कुछ ऐसी ही अजीबो-गरीब रेसिपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो घूम रहा है जिसमें एक शख्स चाय में खूब सारा मक्खन डालकर अनोखे अंदाज़ में चाय बना रहा है। इस अजीबोगरीब अंदाज में चाय बनाने का वीडियो foodieagraaaaa नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है।
इस वीडियो के बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता लेकिन वीडियो की कैप्शन के मुताबिक यह वीडियो आगरा के बाबा टी स्टॉल का है। मक्खन वाली चाय की रेसिपी हर किसी के गले नहीं उतर रही। ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को लताड़ने के साथ ऐसी अजीब रेसिपी का मजाक भी उड़ा रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स इसे क्रिएटिविटी के नाम पर चाय का स्वाद खराब करने जैसा बता रहे हैं।
बहरहाल, यह पहली बार नहीं है जब चाय बनाने की अजीबोगरीब रेसिपी सामने आई है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी कई दिलचस्प एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिले थे। जब यूजर्स ने रसगुल्ला बिरयानी, गुलाब जामुन बर्गर, आइसक्रीम मैगी , चॉकलेट मैगी बनाकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस चाय का स्वाद कैसा होगा? यह तो इसे पीने वाले ही बता सकते हैं, लेकिन अगर आपको फूड एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो एक बार घर में इस चाय को ट्राई (अपने रिस्क पर :) ) जरूर कर सकते हैं।