फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलHealthy Biscuit Recipe : घर पर बनाएं आटे के बिस्किट

Healthy Biscuit Recipe : घर पर बनाएं आटे के बिस्किट

ज्यादातर बिस्किट मैदे के बने होते हैं जबकि सेहत के लिहाज से देखें, तो आटे के बिस्टिक सबसे बेहतर माने जाते हैं. यह काफी हल्के और क्रंची होते हैं और आपकी एक कप चाय के साथ भी काफी अच्‍छे...

Healthy Biscuit Recipe : घर पर बनाएं आटे के बिस्किट
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Fri, 14 Aug 2020 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्यादातर बिस्किट मैदे के बने होते हैं जबकि सेहत के लिहाज से देखें, तो आटे के बिस्टिक सबसे बेहतर माने जाते हैं. यह काफी हल्के और क्रंची होते हैं और आपकी एक कप चाय के साथ भी काफी अच्‍छे रहेंगे। आप इन स्वादिष्ट बिस्किट को सिर्फ एक घंटे में ही बना सकते हैं। इनको बनाकर इन्हें एयरटाइट कंटेनर में लम्बे समय तक स्टोर कर सकते हैं। इन्‍हें खाने के बाद देर तक भूख का एहसास भी नहीं होगा। आइए जानते हैं आटे के बिस्किट की रेसिपी

सामग्री :
250 ग्राम आटा    
125 ग्राम (पाउडर) चीनी या गुड़
150 ग्राम बटर    
1 टी स्पून इलाइची पाउडर

विधि :
सबसे पहले चीनी, इलाइची पाउडर और आटा को एक बाउल में मिला लें। अब अपनी उंगलियों से मक्खन को आटे में मिला लें। अब इस मिश्रण में ब्रेड क्रम्बस मिलाकर नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लिजिए। ध्यान रखें आटा नरम होना चाहिए।
अब एक पेपर में आटे को लपेटकर 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दीजिए। इसके बाद इसे 1/8″ मोटाई में बेल लिजिए। फिर इन्हें काटकर बेकिंग ट्रे में लगा लें। अब 10 मिनट के लिए ठंडा कीजिए। फिर 170 डिग्री पर प्रीहीट ओवन में गोल्डन ब्राउन होने तक बेक कीजिए।

 

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें