Myths about hymen : हाइमन और वर्जिनिटी के टैबू से बाहर निकलिए, क्योंकि ये 5 बातें हैं बिल्कुल झूठ
हाइमन की कथा साइमन से भी पुरानी है। और नई सदी की लड़कियों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं। हाइमन और वर्जिनिटी के टैबू से बाहर निकलिए, क्योंकि ये 5 बातें हैं बिल्कुल झूठ। चलिये जानते हैं इनके बारे में।
हमारे आसपास के लोग अब भी सैनेटरी पैड्स को काले लिफाफे में पैक करके रखते हैं। जबकि हाइमन की कथा पीढ़ी दर पीढ़ी बांची जा रही है। बिना किसी वैज्ञानिक आधार के हाइमन को किसी भी लड़की के कैरेक्टर का सर्टिफिकेट मान लिया जाता है। जबकि वास्तविकता इससे बहुत अलग है। हाइमन और वर्जिनिटी के सोशल टैबू के लिए इस बार डॉ. क्यूटरस यानी तनाया नरेंद्र बता रहीं हैं हाइमन के बारे में फैले हुए कुछ मिथ्स (Myths and facts about hymen) की सच्चाई। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Myths about hymen : हाइमन और वर्जिनिटी के टैबू से बाहर निकलिए, क्योंकि ये 5 बातें हैं बिल्कुल झूठ
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।