Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Navratri Recipe: Know how to make tasty and crispy Kheere ke pakode cucumber pakoda Recipe in hindi

Navratri Recipe: कुट्टू नहीं इस नवरात्रि ट्राई करें क्रिस्पी खीरे के पकौड़े, बेहद टेस्टी है ये रेसिपी

Cucumber Pakoda Recipe: नवरात्रि शुरू होते ही कुट्टू से बने व्यंजन हर रसोई में नजर आने लगते हैं। अगर आप भी हर साल नवरात्रि के दौरान कुट्टू के आटे से बने पकौड़े बनाकर खाते हैं तो इस बार टेस्ट का यह...

Navratri Recipe: कुट्टू नहीं इस नवरात्रि ट्राई करें क्रिस्पी खीरे के पकौड़े, बेहद टेस्टी है ये रेसिपी
Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 7 Oct 2021 11:17 AM
share Share

Cucumber Pakoda Recipe: नवरात्रि शुरू होते ही कुट्टू से बने व्यंजन हर रसोई में नजर आने लगते हैं। अगर आप भी हर साल नवरात्रि के दौरान कुट्टू के आटे से बने पकौड़े बनाकर खाते हैं तो इस बार टेस्ट का यह ट्रेंड थोड़ा बदलकर देखिए। जी हां इस नवरात्रि आलू या कुट्टू से बने पकौड़े नहीं बल्कि ट्राई करें टेस्टी खीरे से बने पकौड़े। आइए जानते हैं आखिर क्या है इन्हें बनाने का तरीका।

खीरे के पकौड़े बनाने के लिए सामग्री-
-1 कप सिंघाड़े का आटा
-2 टी स्पून सेंधा नमक
-1/2 टी स्पून मिर्च पाउडर
-1/2 टी स्पून धनिया पाउडर
-1 टेबल स्पून हरी मिर्च
- बारीक कटा हुआ दो बड़े (पतले कटे हुए) खीरा
-(डीप फ्राई करने के लिए) तेल

खीरे के पकौड़े बनाने की वि​धि-
खीरे के पकौड़े बनाने के लिए खीरा और तेल को छोड़कर बाकी बची सभी सामग्री को एक साथ मिला लें। इसका बैटर तैयार करने के लिए इसमें थोड़ा पानी भी मिलाएं। अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करके खीरे के टुकड़ों को बैटर में डालकर तेल में तल लें। पकौड़ों को पलटकर अच्छी तरह तल लें। उसके बाद तले हुए पकौड़ों को एक पेपर पर निकालकर चटनी के साथ सर्व करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें