फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलNavratri Day 6 Bhog Recipe: मां कात्यायनी को लगाएं लौकी के हलवे का भोग, वजन कंट्रोल होने के साथ मिलेगा टेस्टी स्वाद

Navratri Day 6 Bhog Recipe: मां कात्यायनी को लगाएं लौकी के हलवे का भोग, वजन कंट्रोल होने के साथ मिलेगा टेस्टी स्वाद

Day 6 Navratri Bhog Recipe: आज नवरात्रि का छठा दिन है। इस दिन देवी कात्यायनी की पूजा की जाती है। ऐसे में देवी को प्रसन्न करने के लिए आप लौकी के हलवे का भोग लगा सकते हैं। यहां देखें इसे बनाने का तरीका-

Navratri Day 6 Bhog Recipe: मां कात्यायनी को लगाएं लौकी के हलवे का भोग, वजन कंट्रोल होने के साथ मिलेगा टेस्टी स्वाद
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 01 Oct 2022 08:01 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Navratri Day 6 Recipe: नवरात्रि के नौ दिन तक चलने वाले इस त्योहार का आज छठा दिन है। इस दिन देवी कात्यायनी की पूजा की जाती है। देवी शक्ति की आराधना करने वाले भक्त मां के लिए उनका प्रिय भोग तैयार करते हैं। इस पावन अवसर पर आप देवी के लिए लौकी का हलवा तैयार कर सकते हैं। ये आपके वेट कंट्रोल में भी मदद कर सकता है। हालांकि इसमें शक्कर की जगह शहद या गुड़ का इस्तेमाल करें। इन दोनों चीजों को शक्कर के मुकाबले ज्यादा हेल्दी माना जाता है। देवी को लौकी के हलवे का भोग लगाने के लिए यहां देखें हलवे की रेसिपी- 

सामग्री 

- लौकी
- दूध 
-मावा 
- घी
- गुड़ या शक्कर
- इलायची पाउडर

कैसे बनाएं 

- इसे बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को अच्छे से धोकर साफ करें और फिर इसे छील लें। अब लौकी को कद्दूकस करें। 

- एक पैन में घी गर्म करें औऱ फिर इसमें लौकी डालें और इसे अच्छे से भून लें। इसे तब तक करना है जब तक की लौकी का सारा पानी सूख न जाए। 

- अच्छे से लौकी भुन जाने के बाद इसमें दूध डालें और फिर इसे चलाते रहे। ऐसा तब तक करें जब तक दूध पूरी तरह से सूख न जाए। 

-अब इसमें मावा, गुड़/शक्कर डालें। इसी के साथ इलायची पाउडर भी डालें और अच्छे से चलाते रहें। इसे कम से कम 10 मिनट तक भूनें। अच्छे से भुन जाने के बाद हलवे को सर्व करें। 

-आप इसे काजू-किशमिश से भी गार्निश कर सकते हैं।  यह भी पढ़ें: मां को लगाएं साबूदाना खीर का भोग, व्रत में खाने से मिलेगी एनर्जी

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips