फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलमशरूम के शौकीन हैं तो बनाएं भुना मशरूम

मशरूम के शौकीन हैं तो बनाएं भुना मशरूम

छोटे-से दिखने वाले मशरूम में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। मशरूम खाने के शौकीन हैं तो बनाएं भुना मशरूम, यहां जानें बनाने की विधि:  सामग्री ’बारीक कटा मशरूम- 400...

मशरूम के शौकीन हैं तो बनाएं भुना मशरूम
सुजाता श्रीवास्तव,नई दिल्लीTue, 12 Mar 2019 02:02 PM
ऐप पर पढ़ें

छोटे-से दिखने वाले मशरूम में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। मशरूम खाने के शौकीन हैं तो बनाएं भुना मशरूम, यहां जानें बनाने की विधि: 

सामग्री
’बारीक कटा मशरूम- 400 ग्राम
’बारीक कटा हरा प्याज- 2
’पानी- 2 कप
’बटर- 3 चम्मच
’कॉर्न फ्लोर- 1 चम्मच
’दूध- 1 कप
’नमक व काली मिर्च- स्वादानुसार
’बारीक कटी धनिया पत्ती- 4 चम्मच


विधि
एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें कटा हुआ मशरूम और हरा  प्याज डालें। प्याज और मशरूम के मुलायम होने तक पकाएं। नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं। गैस ऑफ करें और मशरूम को ठंडा होने दें। अब मशरूम को अन्य सभी सामग्री के साथ ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से प्यूरी तैयार कर लें। सूप को वापस पैन में डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं। जरूरत हो तो थोड़ा-सा पानी भी मिलाएं। नमक और काली मिर्च को स्वादानुसार एडजस्ट करें। धनिया पत्ती से गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें