Good Morning Messages:'खुशिया अगर आपके दरवाजे तक ना आएं'...इन मोटिवेशनल मैसेज से करें दिन की शुरुआत
Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दि

इस खबर को सुनें
Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
गुड मॉर्निंग हिंदी मैसेज (Good Morning Messages in Hindi)
1-खुशिया अगर आपके दरवाजे तक ना आएं,
बेहतर होगा कि आप उनसे मिलने चले जाएं।
गुड मॉर्निंग
2-तुम्हे उड़ना नहीं है ना ही दौड़ना है,
बस चलना है और मंजिल जरुर मिलेगी।
सुप्रभात
3-ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि, ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है.
गुड मॉर्निंग
4-हसीन होते हैं वो लम्हें,
जब आंखों में सपने होते हैं,
चाहें कितने भी दूर हों,
अपने तो अपने ही होते हैं।
गुड मॉर्निंग
5-खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते।
सुप्रभात
6-पैरों की एड़ियां ऊंची करने से कद नहीं बढ़ता
शीश झुकाने से कद बढ़ता है
गुड मॉर्निंग