इन चार चीजों पर ध्यान देकर हर कोई बचा सकता है पैसे
अक्सर ऐसा होता है कि हम कितनी भी कोशिशें क्यों न कर लें लेकिन फिर भी मंथ के लास्ट में हमारा बजट खराब हो ही जाता है। कुछ चीजों पर हमारा मन ललचा जाता है, तो कुछ खर्चे अचानक ही निकल आते हैं। ऐसे में कुछ...

अक्सर ऐसा होता है कि हम कितनी भी कोशिशें क्यों न कर लें लेकिन फिर भी मंथ के लास्ट में हमारा बजट खराब हो ही जाता है। कुछ चीजों पर हमारा मन ललचा जाता है, तो कुछ खर्चे अचानक ही निकल आते हैं। ऐसे में कुछ मनी सेविंग्स टिप्स ऐसे होते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप पैसे बचा सकते हैं।
सब्सक्रिप्शन शेयर करें
हम सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म की वैल्यू जानते हैं। हमारे पास कितने भी एप्स का सब्सक्रिप्शन हो, लेकिन हम जानते हैं कि हम दो से ज्यादा एप्स को नहीं देख पाते। हमारे पास टाइम नहीं होता होता। पैसे बचाने के लिए, सबसे अच्छा यही होगा कि हम केवल उन्हीं प्लेटफॉर्म्स को सब्सक्राइब करें जिन्हें हम देखते हैं। दूसरा तरीका यह होगा कि आप अपने दोस्तों के साथ सब्सक्रिप्शन शेयर करें।
फूड बिल
कभी न कभी हम सभी को बाहर से खाना ऑर्डर करना पड़ता है, लेकिन अगर आप सप्ताह के दो दिन कुछ स्पेशल बनाने के लिए चुन लें, तो आपके ऊपर ज्यादा प्रेशर भी नहीं पड़ेगा। आपकी क्रेविंग भी शांत रहेगी और आपके पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं होंगे।
ऑनलाइन शॉपिंग
ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आपको यह समझना जरूरी है कि आखिर आप शॉपिंग क्यों कर रहे हैं? ज्यादातर लोग जब उदास होते हैं, तो शॉपिंग करते हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप अपनी जरूरत को देखते हुए शॉपिंग करें। आप शॉपिंग के लिए सेल का भी इंतजार कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें
आमतौर पर जब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो बाद में पेमेंट करने के नाम पर बहुत खर्च कर देते हैं इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करके डेबिट कार्ड या कैश का इस्तेमाल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।